KVS TGT Result 2023 Declared At Kvsangathan.nic.in Direct Link Of Result Here – KVS TGT Result 2023: केंद्रीय विद्यालय ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, 153 कैंडिडेट्स सफल


KVS TGT Result 2023: केंद्रीय विद्यालय ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, 153 कैंडिडेट्स सफल

केंद्रीय विद्यालय ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर भर्ती परीक्षा के नतीजे

नई दिल्ली:

KVS TGT Final Result 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर भर्ती 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) मुख्य पैनल यूआर में, दीपिका गुप्ता ने टॉप रैंक हासिल की है. जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लिया है, वे केवीएस टीजीटी फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. संगठन ने सफल अभ्यर्थियों के नाम, कैटेगरी, सब कैटगरी, डेट ऑप बर्थ के साथ कुल वेटेज भी जारी किया है. 

यह भी पढ़ें

KVS TGT Final Result 2023: डायरेक्ट लिंक

KVS Result 2023: केवीएस TGT, प्राइमरी टीचर, लाइब्रेरियन और हिंदी ट्रांसलेटर का रिजल्ट जारी, टॉपर की लिस्ट 

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) मुख्य पैनल यूआर में, दीपिका गुप्ता ने 90.33 के कुल वेटेज के साथ टॉप रैंक हासिल किया है. दूसरे स्थान पर अन्नू शर्मा 88.83 और विकास यादव ने 86.72 के कुल वेटेज के साथ तीसरी रैंक हासिल की है. कुल 153 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं. वहीं ओबीसी श्रेणी में, हरिओम शर्मा ने 84.83 वेटेज के साथ शीर्ष रैंक हासिल की, उसके बाद हंसराज गोदारा 83.11 के साथ दूसरे स्थान और महफूज ने 82.94 के कुल वेटेज के साथ तीसरी रैंक हासिल की. कुल 99 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त की है.

JEE और NEET की फ्री कोचिंग, सरकारी कराएगी, जानें कहां और कैसे मिलेगा एडमिशन

केवीएस टीजीटी रिजल्ट हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, सामाजिक अध्ययन, गणित, विज्ञान, पी एंड एचई, वीई, एई विषय के लिए जारी किए गए हैं. टीआरटी रिजल्ट के अलावा, प्राथमिक शिक्षक, हिंदी अनुवादक और लाइब्रेरियन पद का परिणाम जारी किया गया है. उम्मीदवारों को बता दें कि संगठन ने केवीएस भर्ती 2023 का प्रोविजनल लिस्ट जारी किया है, अंतिम चयन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और अन्य फॉर्मेलिटीज के बाद जारी किया जाएगा. 

NEET UG पात्रता मानदंड में संशोधन, 12वीं में बॉयोलॉजी नहीं पढ़ने वाले स्टूडेंट भी अब बन सकेंगे डॉक्टर

केवीएस टीजीटी भर्ती 2023 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check KVS TGT Result 2023 

  • सबसे पहले उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर अनाउंसमेंट्स सेक्शन पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद  Provisional list of Selected candidates for the post of TGT ( Hindi, English, Sanskrit, Social studies, Maths, Science, P & HE, WE, AE) लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर रिजल्ट का पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब यहां अपना नाम या रोल नंबर चेक करें. 



Source link

x