LAC से आई खुशखबरी, दिवाली से शुरू होगा यह बड़ा काम, भारत-चीन के कमांडर बनाएंगे रणनीति


नई दिल्ली: दिवाली से पहले भारत-चीन सीमा से एक और खुशखबरी आई है. पूर्वी लद्दाख में एएलएसी पर डिसइंगेजमेंट का काम पूरा हो गया. अब पेट्रोलिंग की बारी है. सूत्रों की मानें तो एलएसी पर दिवाली से शुरू पेट्रोलिंग हो जाएगी. एलएसी पर देपसांग और डेमचोक में आज यानी बुधवार को भारत और चीन के लोकल मिलिट्री कमांडर मिलेंगे और पेट्रोलिंग की रणनीति तय करेंगे.

दरअसल, देपसांग इलाके में मंगलवार को पूरा एरियल वेरिफिकेशन का काम पूरा हो गया था. हालांकि, डेमचोक में खराब मौसम की वजह की एरियल वेरिफिकेशन नहीं हो पाया. डेमचोक में आज यानी मंगलवार को डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा. मंगलवार शाम तक दोनों जगहों यानी डेमचोक और देपसांग से टेंट और टेंपरेरी स्ट्रक्चर हटा लिए गए. साथ ही जहां पर गाड़ियां और सैनिकों को पीछे करना था, वह काम भी पूरा हो गया है.

देपसांग और डेमचोक में डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन साथ-साथ चल रहा था. मंगलवार को देपसांग में यूएवी के जरिए भी एरियल वेरिफिकेशन पूरा हो गया. आज डेमचॉक में भी हो जाएगा. बताया जा रहा है कि अभी दोनों जगहों पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग नहीं होगी. भारत और चीन की सेना के लोकल मिलिट्री कमांडर आज जब मिलेंगे, तब बातचीत होगी और आगे की रणनीति भी तय होगी. बता दें कि पिछले कुछ समय से इन दोनों जगहों पर भारत और चीन आमने-सामने थे.

FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 10:22 IST



Source link

x