Ladkiyan Breakup Kyon Karti Hai | Why Do Girls Keep Saying They Want A Break Up After Every Fight | Reasons Why Girls Break Up With Their Boyfriends



nsenn3uo girlfriend wants to break up after every Ladkiyan Breakup Kyon Karti Hai | Why Do Girls Keep Saying They Want A Break Up After Every Fight | Reasons Why Girls Break Up With Their Boyfriends

यह भी पढ़ें : जमकर खाओ, वजन घटाओ! नहीं चढ़ेगी शरीर पर मोटापे की एक भी परत अगर हर मील के बाद खा लीं ये 5 चीजें, खाया पिया हो जाएगा हजम 

Ladkiyan breakup kyon karti hai: ये तो बात हुई झगड़ों के दौरान बर्ताव की. अब कई बार देखा गया है कि झगड़े के बाद लड़कियां ब्रेकअप की बात करने लगती हैं. जो लड़कों को अक्सर परेशान और इरिटेट कर देता है. लेकिन समझने वाली बात यह है कि लड़कियां आखिर ब्रेकअप की बात करती क्यों हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाओं द्वारा रिश्ता खत्म करने की संभावना ज्यादा होती है. इसकी वजह है संवेदनशीलता. ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में रिश्ते की समस्याओं के प्रति अधिक संवेदनशील हैं. यही वजह होती है कि वे उन्हें गभीरता से लेती हैं.  तो चलिए आज इसी सवाल को डी कोड करते हैं कि क्यों बात बात पर आपकी गर्लफ्रेंड ब्रेकअप तक पहुंच जाती है. 

ऐसा बहुत बार हो चुका है

ब्रेकअप की बात आप दोनों के बीच कई बार हो चुकी है. कई बार आप दोनों ब्रेकअप कर चुके हैं और उसके बाद फिर साथ आ जाते हैं. तो वह ये बात जानती हैं कि ब्रेकअप बोल देने का मतलब आपके रिश्ते मे ब्रेकअप नहीं है. जब गुस्सा शांत होगा या आपकी बात होगी तो आप दोनों पहले जैसे हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : खून की कमी दूर करने और हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने के लिए खाएं Iron से भरपूर ये 10 फल, बिना मेकअप के शीशे सा चमकेगा चेहरा, लाल होंगे गाल

आप ज्यादा सीरियस हो जाते हैं

हो सकता है कि यह आपके रिश्ते का पैटर्न बन चुका हो कि जब वह किसी भी झगड़े में ब्रेकअप बोल देती हैं तो आप सारे तर्क भूलकर उनसे माफी मांग लेते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. ऐसा उन हालात में भी हो सकता है जब वे बार-बार ब्रेकअप की बात करें.

वो वाकई परेशान हो जाती हैं

माना कि पुरुष और महिला बराबर है. लेकिन एक से हैं ये बात गलत है. दोनों की ही इमोश्नल नीड्स अगल हैं. ऐसे में अगर आप उनकी इमोश्नल नीड्स को समझ नहीं पा रहे हैं और वह रिश्ते में घुटन महसूस कर रही हैं. हर बार बहस करने पर उनको लगता है कि इसका कोई फायदा नहीं. ऐसे में वह हर बार यही सोचती हैं कि इस रिश्ते से निकलना ही बेहतर है. 

आप गलती दोहराते हैं

महिलाएं उम्मीद जल्दी नहीं छोड़ती. लेकिन अगर वह बार बार आपसे ये कहती हैं कि आपको इस रिश्ते को खत्म कर आगे बढ़ना चाहिए, तो हो सकता है कि उन्हें इस रिश्ते में किसी सुधार की गुंजाईश नहीं. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि आप उनके बार बार समझाने के बाद भी वहीं चीजें दोहरा रहे हैं जो वे नहीं चाहतीं कि आप करें.

यह भी पढ़ें : 11 साल की बेटी में दिखें ये बदलाव, तो समझ जाएं पीरियड्स शुरू होने वाले हैं, जानें कैसे करें बेटी के साथ पीरियड के बारे में बात

इमोश्नली टॉर्चर फील करती हैं 

अगर आप उनकी भावनाओं की कद्र नहीं कर रहे हैं. और वे इस रिश्ते में बार बार इमोश्नली टॉर्चर फील कर रही हैं. तो यह भी वजह हो सकती है कि हर बार हर्ट होने के बाद वे आपसे अलग होने की इच्छा जता दें. अगर उनके बार बार ब्रेकअप के लिए बोलने की वजह ये है, तो आपका संभल जाना चाहिए. नहीं तो आप जल्दी ही उन्हें खो सकते हैं. 

बंधन महसूस होता है

अगर आप हर चीज में रोकटोक करते हैं. उन्हें उनकी मर्जी से जीने नहीं देते तो हो सकता है कि वे प्यार में आपके साथ तो हैं, लेकिन अपनी फ्रीडम को मिस करती हैं; ऐसे में हर बार फाइट होने पर वे इससे निकलना चाहती हैं.

वह बस थोड़ा समय चाहती है (Why do girls want a break?)

अगर कोई लड़की कहती है कि उसे ब्रेकअप चाहिए, तो क्या इसका मतलब हमेशा कुछ बुरा होता है? तो इसका जवाव है नहीं. कुछ मामलों में, वह बस आपसे कुछ समय दूर रहना चाहती है, क्योंकि उस झगड़े से या किसी दूसरी वजह से वह परेशान हुई है. और थोड़ा सुकून चाहती है. 

रिश्ता वाकई है कमजोर

अगर लड़की को लगता है कि आपके रिश्ते में इमोश्नल इंटिमेसी, सपोर्ट, सेफ्टी, फ्रीडम या फोकस की कमी है, तो वह इसे तोड़ने का फैसला कर सकती है. कभी-कभी हम यह भी पता नहीं लगा पाते कि समस्या कहां है. हम बस एक अलगाव महसूस करते हैं, तब भी जब एक बार हम इतने करीब महसूस करते हैं.

होर्मोन

महिलाओं को और उनके मूड स्विंग्स को उनके होर्मोन बहुत कंट्रोल करते हैं. ऐसे में अक्सर वे चिड़चिड़ी हो सकती हैं. तो जरूरी नहीं कि वह वाकई आपसे ब्रेकअप चाह रही हो.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

x