Lakshadweep Trip Cost, Kochi To Lakshadweep Islands Holiday Packages And Kochi To Lakshadweep Ship Charges – Lakshadweep Trip: लक्षद्वीप जाना है घूमने तो यहां जानिए फ्लाइट के अलावा कोच्चि से कैसे करें समुद्री यात्रा
Lakshadweep Trip: भारत का द्वीप समूह लक्षद्वीप प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बाद से खासा चर्चा में है. वहीं, मालदीव पर हुए विवाद के बाद से ज्यादा से ज्यादा लोग लक्षद्वीप का ट्रिप प्लान कर रहे हैं. ऐसे में टिकट मिलने में मुश्किलें भी आने लगी हैं. लक्षद्वीप की ट्रिप का सबसे आसान और सुगम रास्ता हवाई यात्रा है. एयर इंडिया, स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट्स कोच्चि तक जाती हैं और कोच्चि से लक्षद्वीप (Kochi To Lakshadweep) के अगाती एयरपोर्ट तक की फ्लाइट लेनी पड़ती है. आप देश के किसी भी हिस्से से कोच्चि तक फ्लाइट के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं. कोच्चि के बाद फ्लाइट के अलावा, समुद्री रास्ते से लक्षद्वीप जाया जा सकता है. कोच्चि से लक्षद्वीप की समुद्री यात्रा के बारे में कुछ जरूरी बातें जानिए यहां.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
कोच्चि से लक्षद्वीप की समुद्री यात्रा | Kochi To Lakshadweep By Ship
कोच्चि से सात पैसेंजर शिप्स लक्षद्वीप आयलैंड्स (Lakshadweep Islands) तक जाते हैं. ये जहाज MV कवरात्ती, MV अरेबियन सी, MV लक्षद्वीप सी, MV लगून, MV अमिडवी और मिनिकोय हैं जो कोच्चि से लक्षद्वीप तक जाते हैं. जिस द्वीप तक जाया जा रहा है उसे देखते हुए इन शिप्स से यात्रा का समय 14 से 18 घंटों के बीच हो सकता है.
इन जहाजों में यात्रियों को ए/सी फर्स्ट क्लास टू बर्थ कैबिंस के साथ, ए/सी सैकंड क्लास फॉर बर्थ कैबिंस और फुश बैक/बंक कलास विद ए/सी सीटिंग चुनने का ऑप्शन होता है. जहाज में डॉक्टर भी उपस्थित होते हैं.
सफेद बालों को काला बना देंगी रसोई की ये 4 चीजें, एक-डेढ़ महीने तक टिका रहेगा गहरा काला रंग
बिना पैकेज के पूरा खर्च
कोच्चि से लक्षद्वीप पहुंचकर अलग-अलग आयलैंड में रहने का किराया अलग-अलग होता है. अगर आप बिना किसी पैकेज के घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जहाज की टिकट 5000 से 7000 तक हो सकती है. कमरों और कैबिंस का किराया यहां 2 हजार से 10 हजार तक भी हो सकता है.
लक्षद्वीप समुद्रम पैकेज
कोच्चि से लक्षद्वीप समुद्रम पैकेज लिया जा सकता है. यह MV कवरात्ती जहाज का है. यह पांच दिन का क्रूज है जो कवरात्ती और मिनिकोय तक जाता है. इसमें लंच, रिफ्रेशमेंट, स्विमिंग, स्नॉर्क्लिंग और अन्य वॉटर स्पॉर्ट्स शामिल होते हैं. इस ट्रिप के लिए डायमंड क्लास के टोटल चार्जेस 37,000 प्रति व्यक्ति है और बच्चों के लिए 33,000 पूरा किराया लगेगा. ट्रिप के गोल्ड क्लास का किराया वयस्कों के लिए 28,500 और बच्चों के लिए 25,500 है.
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को देखें.