lamp-festival-celebration-on-sujan-ganga-canal-in-bharatpur – News18 हिंदी
भरतपुर . दीपावली के शुभ अवसर पर भरतपुर की सुजान गंगा नहर पर विशेष दीप महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव ने बताया कि यह महोत्सव शहर के लोगों के साथ-साथ, दूर से आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल दीपावली का उत्सव मनाना है बल्कि स्थानीय संस्कृति को भी बढ़ावा देना है. महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के आयोजन से दीप महोत्सव और भी रोचक बनेगा.
रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन
जिला प्रशासन की योजना के अनुसार 30 अक्टूबर को शाम 6 बजे दीपोत्सव और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत नहर के किनारे हजारों दीप जलाए जाएंगे. वहीं 2 नवम्बर को शाम 5 बजे से बोटिंग, साइकिलिंग और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इन गतिविधियों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन होगा, साथ ही वे भरतपुर की स्थानीय संस्कृति और परंपराओं से भी रूबरू होंगे.
सफल संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
इस आयोजन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) राहुल सैनी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि दीप महोत्सव के आयोजन से पहले सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाएंगी ताकि कोई कमी न रहे. इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इनमें साफ-सफाई, लाइटिंग, साज-सज्जा प्रचार-प्रसार और सुरक्षा प्रबंधों का काम शामिल है.
आपात स्थिति के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध
जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं. इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को पूरी तत्परता से काम करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा महोत्सव के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे. इस दीप महोत्सव के आयोजन से भरतपुर शहर में एक नई रौनक आएगी. दीयों की जगमगाहट भरतपुर के इतिहास, संस्कृति और परंपराओं को भी उजागर करेगी.
Tags: Bharatpur News, Diwali, Local18, News18 rajasthan
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 04:45 IST