Last chance to fill exam form, exams will be held out of 10 – News18 हिंदी
पीयूष शर्मा / मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद के महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की स्नातक की सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित होनी वाली है. टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाएं 10 मई से शुरू होने वाली है. विद्यार्थियों के पास एक और मौका है जिसमें लीट फीस के साथ वह 14 अप्रैल तक अपने परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, इसके साथ ही 15 अप्रैल तक महाविद्यालय द्वारा आवेदन फार्म का सत्यापन किया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है.
14 अप्रैल तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थी स्नातक के दूसरे चौथे और छठे सेमेस्टर के संस्थागत बैक परीक्षा में बीएससी गृह विज्ञान दूसरे सेमेस्टर के संस्थागत परीक्षा आवेदन फॉर्म भर रहे हैं. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 अप्रैल थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने अंतिम तारीख में बढ़ोतरी करते हुए 11 अप्रैल से विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने में आवेदन पत्र कॉलेज में जमा किए जाने के निर्देश जारी किए थे. यह परीक्षा फॉर्म 14 अप्रैल तक भरे जाएंगे. और 15 अप्रैल तक महाविद्यालय द्वारा आवेदन फार्म का सत्यापन किया जाएगा.
परीक्षा नियंत्रक विश्वविद्यालय का कहना है की परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय प्रेषित नहीं की जानी है. महाविद्यालय को परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन सत्यापित कर अपने पास सुरक्षित रखना है. इसके साथ ही शुक्रवार को विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा फार्म के अनुसार परीक्षा तीन फलियां में आयोजित की जाएगी. पहले सुबह 7 से 9:00 बजे तक दूसरी पाली सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक और तीसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी. पहली पाली में दूसरे सेमेस्टर दूसरी पाली में चौथे सेमेस्टर और तीसरी पाली में छठवें सेमेस्टर के विद्यार्थी की परीक्षा होगी.
झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी
अप्रैल का महीना चल रहा है ऐसे में गर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए सम सेमेस्टर के विद्यार्थी भीषण गर्मी खेलते हुए परीक्षा देने जाएंगे. दूसरे और चौथे सेमेस्टर की विद्यार्थी की आखिरी परीक्षा 11 जून को होगी. वही छठवें सेमेस्टर के विद्यार्थी की आखिरी परीक्षा 27 जून को होगी. जिसको देखते हुए विद्यार्थियों को इस बार गर्मी झेलनी पड़ेगी और भीषण गर्मी से जूझते हुए उन्हें परीक्षा देने जाना होगा.
.
Tags: Education, Local18, Lucknow city
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 16:07 IST