Last Year 1 Lakh 40 Thousand Indian Students Got American Visa US Visa Interview Timing Also Reduced – पिछले साल 1 लाख 40 हजार भारतीय स्टूडेंट को मिला अमेरिकी वीजा, US Visa इंटरव्यू वेटिंग टाइमिंग भी हुई कम
नई दिल्ली:
US Visa For Indian Students: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन ने भारत के लोगों के साथ संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से पिछले वर्ष 1,40,000 से अधिक भारतीय छात्रों (Indian Students) को वीजा जारी किए हैं. साथ ही अमेरिकी प्रशासन वीजा (US Visa) के वास्ते साक्षात्कार के लिए प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए कई कदम उठा रहा है. वीजा सेवाओं के लिए उप सहायक विदेश मंत्री जूली स्टफ्ट ने ‘पीटीआई’ से एक साक्षात्कार में कहा कि भारत में अमेरिकी मिशन ने यह सुनिश्चित करने के लिए सप्ताह में छह-सात दिन काम किया कि छात्रों की कक्षाएं शुरू होने से पहले उनका साक्षात्कार ले लिया जाए.
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि इस वर्ष अमेरिका ने भारत से आ रही मांगों को पूरा करने के लिए भारी प्रयास किया.स्टफ्ट ने कहा,‘‘ हमने इस वर्ष भारत में जो किया, उससे हम वास्तव में गौरवान्वित हैं. मेरा मानना है कि इतिहास में पहली बार हमने भारत में दस लाख वीजा जारी करने का लक्ष्य रखा और न केवल हमने इसे पूरा किया, बल्कि यह काम कई महीने पहले ही कर लिया गया। इस प्रकार संख्या इससे कहीं आगे जाएगी.”
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत से इस वर्ष अमेरिका आने के लिए कामगारों, चालक दल के सदस्यों तथा छात्रों के आवेदन की रिकॉर्ड संख्या है.” उन्होंने कहा कि अमेरिका वीजा के वास्ते साक्षात्कार के लिए प्रतीक्षा अवधि को कम करने के लिए कई कदम उठा रहा है. स्टफ्ट ने कहा,‘‘ मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष इसमें कमी आएगी यानी हमारे इस वित्त वर्ष में। लेकिन हम प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों को भारत भेज रहे हैं…..”
CBSE Board Exam Date Sheet 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट कब होगी जारी, ये है लेटेस्ट अपडेट
‘फॉरेन प्रेस सेंटर’ द्वारा आयोजित विदेशी पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत के दौरान स्टफ्ट ने कहा कि अमेरिका ने 2023 में अब तक एक करोड़ से अधिक वीजा जारी किए हैं जो कि उसके अनुमान से 20 लाख अधिक हैं और यह उसके विदेशी मिशनों के लिए अब तक की सर्वाधिक वीजा संख्या है. स्टफ्ट ने कहा कि 2024 के लिए प्रतीक्षा अवधि को कम करने के उद्देश्य से अमेरिका अब भी बहुत मेहनत कर रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)