Law And Order Have Gone To The Fireplace: Sanjay Raut Attacks Eknath Shinde And BJP – कानून-कायदा गया चूल्हे में : संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर किया हमला



4f9g0es sanjay raut pti Law And Order Have Gone To The Fireplace: Sanjay Raut Attacks Eknath Shinde And BJP - कानून-कायदा गया चूल्हे में : संजय राउत ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर किया हमला

शिवसेना (यूबीटी) की बैठक में संजय राउत ने कहा, ”नोट छापने वाले कारखानों से 88 हजार करोड़ के नोट गायब हो गए हैं. ये गए कहां? कहीं हमारी सरकार गिराने के लिए तो इस्तेमाल नहीं हुए?” उन्होंने कहा कि, ”आजकल देश के बड़े नेता मुंबई आ रहे हैं. अमित शाह आ रहे हैं, जेपी नड्डा आ रहे हैं. कह रहे हैं, मुंबई का कब्जा लेंगे. मुंबई क्या इनके बाप की है. हिम्मत है तो चुनाव कराकर दिखाएं.”

उन्होंने कहा कि, ”उद्योगों को मुंबई से ले जाया जा रहा है. अब मुंबई का क्रिकेट भी ले जाया जा रहा है. अब उसे गुजरात में सरकाया जा रहा है. परसों बिपरजॉय नाम का एक बड़ा तूफान आया. मोदी को लगा बड़ी परियोजना है. ले गए गुजरात, बड़ा नुकसान कर लिया.”

संजय राउत ने कहा कि, ”हम कोई कानून के एक्सपर्ट नहीं हैं. हम तो कानून तोड़ने वाले हैं. कानून-कायदा गया चूल्हे में, बालासाहब ठाकरे द्वारा तैयार की हुई पीढ़ी ऐसे ही है.” 

उन्होंने कहा कि, ”सुप्रीम कोर्ट के आदेश का एक वाक्य में अगर अर्थ निकाला जाए तो वो है सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को डिसमिस किया है. लेकिन वो अधिकार उन्हें नहीं है, इसीलिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को उसे सौंपा है. कोर्ट किसी खूनी या बलात्कारी को फांसी की सजा सुनाता है, लेकिन इसके लिए वह उसे जल्लाद के पास भेजता है (विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को नाम न लेते हुए जल्लाद कहा और एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को गुनाहगार कहा). विधानसभा अध्यक्ष को 90 दिन में फैसला लेना है.”

संजय राउत ने कहा कि, ”पाकिस्तान ‘3 ए’ चलाता है- अल्ला, आर्मी और अमेरिका. भारत भी ‘3 लोग’ चलाते हैं – ईडी , सीबीआई और इनकम टैक्स.” उन्होंने कहा कि, ”हमारी सत्ता आने दो, मोदी, शाह और फड़णवीस उसी दिन हमारी शिवसेना में शामिल होंगे. लेकिन उन्हें लेना है या नहीं, यह उद्धव ठाकरे तय करेंगे. 2024 में हमें सिर्फ राज्य ही नहीं देश की सत्ता पर भी कब्जा करना है.”

यह भी पढ़ें –

शिवसेना बनाम शिवसेना : मुंबई में दो स्थानों पर स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियां

उद्धव के मुख्यमंत्री बनने के 6-7 महीने बाद ही शुरू हो गई थी बगावत की साजिश : शिवसेना (यूटीबी) विधायक



Source link

x