Lawrence Bishnoi wears branded clothes even while in jail family spends so many lakhs
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में है. लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया में अपना एक अलग नाम बना चुका है. हालांकि फिलहाल वो जेल में बंद है, लेकिन फिर भी वो महंगे कपड़े और जूते पहनता है. उसका परिवार उसके जेल में बंद होने के बाद भी लाखों रुपये खर्च कर देता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का ‘गुलाबी नमक’ खाता है भारत? जानें, किन मुल्कों पर है सबसे ज्यादा निर्भरता
जेल में रहते हुए भी इतने रुपये खर्च कर देता है लॉरेंस बिश्नोई
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने खुलासा किया है कि जेल में बंद होने के बाद भी उसका परिवार हर साल उसपर 35 से 40 लाख रुपये खर्च कर देता है. द डेली गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, 50 वर्षीय रमेश बिश्नोई ने यह भी कहा कि परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि वह आगे चलकर अपराधी बन जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार रमेश बिश्नोई ने कहा, “हम हमेशा से अमीर रहे हैं. लॉरेंस के पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे और गांव में 110 एकड़ जमीन है. लॉरेंस हमेशा महंगे कपड़े और जूते पहनता था. अब भी परिवार जेल में उस पर सालाना 35-40 लाख रुपये खर्च करता है..”
बाबा सिद्दीकी के मर्डर की ली जिम्मेदारी
बता दें एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है, जिसमें दावा किया गया है कि सलमान खान के नजदीकी होने के कारण बाबा सिद्दीकी का मर्डर किया गया है. हालांकि फिलहाल पुलिस इस मर्डर में लॉरेंस की संलिप्तता की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर प्रस्ताव, जानें कानूनी तौर पर ये कितना मुमकिन
कौन–कौन रहता है लॉरेंस बिश्नोई के परिवार में?
गौरतलब है कि लॉरेंस के पिता लखबीर सिंह बिश्नोई हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे. वहीं उसकी मां ममता बिश्नोई एक पढ़ी–लिखी गृहणी हैं. इसके अलावा उसका एक भाई भी है जिसका नाम अनमोल बिश्नोई है. वो भी अपराध की दुनिया में एक्टिव है और अपने ठिकाने बदलते रहता है. अनमोल का नाम सिद्दू मुसेवाला की हत्या में सामने आया था. उसका चचेरा भाई राकेश बिश्नोई भी है. जो अपराध की दुनिया से दूर है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में हर शख्स को दो बीवियां रखने का अधिकार, लड़कियां भी नहीं करतीं सौतन का विरोध