LCA Tejas | LCA Tejas: डीप्टी एयर मार्शल ने तेजस ट्रेनर लड़ाकू विमान से उड़ान भरी, अंतिम परीक्षणों से गुजर रहा स्वदेशी फाइटर जेट


Deputy Chief Air Staff Ashutosh Dixit: वायु सेना के डीप्टी एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने गुरुवार (15 जून) को पहले एलसीए तेजस ट्रेनर विमान में उड़ान भरी. उड़ान भरने के दौरान दीक्षित ने तेजस की ताकत को जानने की कोशिश की.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, “आशुतोष दीक्षित ने स्वदेशी लड़ाकू विमान परियोजनाओं की प्रगति का आंकलन करने के लिए नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर, एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के तेजस डिवीजन का दौरा किया.”

आशुतोष दीक्षित एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट हैं. इसके अलावा वो एयर मार्शल लड़ाकू विमानों के विकास और उनके निर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारतीय वायु सेना के आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं.

सीरीज प्रोडक्शन ट्रेनर-01 से उड़ान भरी

नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में अपनी यात्रा के दौरान, एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस के सीरीज प्रोडक्शन ट्रेनर-01 से उड़ान भरी. तेजस उड़ान भरने के लिए लगभग तैयार है. तेजस अपने अंतिम विकासात्मक परीक्षणों से गुजर रहा है.

83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट Mk 1A विमान का ऑर्डर 

भारतीय वायुसेना वर्तमान में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट Mk 1 विमान का संचालन कर रहा है और उसके पास 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट Mk 1A विमान का ऑर्डर लंबित है. तेजस डिवीजन में दौरे के बाद डीप्टी एयर मार्शल को एचएएल की टीम ने ट्रेनर एयरक्राफ्ट के उत्पादन की स्थिति और एलसीए एमके 1ए की डिलीवरी की योजना के बारे में जानकारी दी.

10 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की डिलीवरी होने वाली है पूरी

वहीं, घरेलू लड़ाकू हेलीकॉप्टर के उत्पादन की स्थिति को जानने के लिए डीप्टी एयर मार्शल लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) प्रचंड प्रोडक्शन लाइन का भी दौरा करेंगे. वायु सेना के लिए 10 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन एयरक्राफ्ट की डिलीवरी पूरी होने वाली है.

ये भी पढ़ें: MQ-9B Reapers Drones: अमेरिका से बेहद घातक ड्रोन खरीदेगा भारत, PM मोदी के यूएस दौरे पहले प्रस्ताव पर DAC की लगी मुहर

 



Source link

x