Leopard Spotted In Delhis Sainik Farm Area Forest Department Team Search Operation – दिल्ली के सैनिक फार्म में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम


दिल्ली के सैनिक फार्म में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

वन विभाग की टीम ने जाल मांगवाए हैं.

खास बातें

  • कल रात सैनिक फार्म इलाके में तेंदुआ दिखा गया
  • तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है
  • मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है

नई दिल्ली:

दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में एक तेंदुआ देखा गया है, जिसके बाद से यहां पर रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है. मौके पर दिल्ली पुलिस, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम और RWA के द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड की टीमें मौजूद हैं और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार तेंदुआ सैनिक फार्म के साथ वाले जंगल में घुस गया है. वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने के लिए दो बड़े-बड़े जाल मांगवाए हैं.

यह भी पढ़ें

दिल्ली वन विभाग के एक अधिकारी ने तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाया गया है. अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,’हमें शिकायत मिली कि कल रात सैनिक फार्म इलाके में एक तेंदुआ देखा गया. एक दल को मौके पर तैनात किया गया है और तेंदुए को पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगाया गया है.”

मौके पर 40 से ज्यादा टीम तेंदुआ को ढूंढने और उसे पकड़ने में लगी हुई है. इलाके के लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी सुबोध ने बताया कि अभी दो टीम आई है और छानबीन की जा रही है. जो तेंदुआ देखा गया है, वह 80 से 90 किलो वाला फुल साइज वजन वाला तेंदुआ है.

इंद्रपाल ने बताया कि सुबह तेंदुए के बारे में सूचना मिली थी. मैने भी देखा, तेंदुआ मेरे पीछे पीछे भागा…. तो मैं आगे की तरफ भागा. पुलिस, फॉरेस्ट विभाग, वाइल्ड लाइफ वाली टीम पहुंच गई है. जंगल की तरफ तेंदुआ भागा है, पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- “मैंने किसी को आंदोलन करने को नहीं कहा” : शरद पवार ने भतीजे अजित पवार के आरोपों को किया खारिज



Source link

x