LIC Unclaimed Amount : लावारिस पड़े हैं 880 करोड़, कहीं आप भी तो नहीं भूल गए क्‍लेम करना, ऐसे करें चेक



lic 5 2024 12 a46f9683e80cd117197bbd8a62bdffea LIC Unclaimed Amount : लावारिस पड़े हैं 880 करोड़, कहीं आप भी तो नहीं भूल गए क्‍लेम करना, ऐसे करें चेक

नई दिल्‍ली. बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 880.93 करोड़ रुपये की परिपक्वता राशि बिना दावा किए पड़ी थी. कुल 3,72,282 पॉलिसीधारकों ने बीमा पॉलिसियां ली, उनका प्रीमियम भी भरा पर मैच्‍योरिटी पर पैसे निकलवाए नहीं. यदि पॉलिसीधारक तीन साल या उससे अधिक समय तक एलआईसी से कोई लाभ प्राप्त नहीं करता है, तो उस राशि को बिना दावा की गई माना जाता है. यदि पैसा 10 साल से अधिक समय तक बिना दावा के रहता है, तो पूरी राशि सरकार के सीनियर सिटिजन वेलफेयर फंड में स्थानांतरित कर दी जाती है. अगर आपको भी लगता है कि आपकी भी कोई एलआईसी पॉलिसी अनक्‍लेम्‍ड पड़ी हो सकती है तो आप ऑनलाइन इस बारे में पता लगा सकते हैं.

अनक्लेम्ड राशि होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि कानूनी विवाद (Litigation), प्रतिस्पर्धी दावे (Rival Claims), पॉलिसीधारकों का संपर्क में न होना, विदेश में निवास करना या पेंशन या वार्षिकी (Annuity) के दावों में देरी होना. एलआईसी लगातार अपने पॉलिसीधारकों तक पहुंचने और अनक्लेम्ड राशियों का निपटारा करने के लिए प्रयास कर रही है. इसके लिए वह जागरूकता अभियानों और डिजिटल माध्यमों का सहारा ले रही है.

ये भी पढ़ें-टैक्स स्लैब में होगा बदलाव या इस बार भी पूरे नहीं होंगे अरमान, क्या हैं आम आदमी की बजट से उम्मीदें

ऐसे चेक करें पॉलिसी स्‍टेटस

  • एलआईसी की वेबसाइट https://licindia.in/home पर जाएं.
  • होमपेज पर, ग्राहक सेवा (Customer Service) पर क्लिक करें.
  • पॉलिसीधारकों की बिना दावा राशि (Unclaimed Amounts of Policyholders) का विकल्प चुनें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें जैसे पॉलिसी नंबर, नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड नंबर.
  • जानकारी सबमिट करें.
  • आपके सामने पॉलिसी की पूरी जानकारी आ जाएगी.

ऐसे करें दावा

  • दावा फॉर्म प्राप्त करें: क्‍लेम फार्म किसी भी एलआईसी कार्यालय से लें या आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें.
  • आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा करें: जैसे पॉलिसी दस्तावेज, प्रीमियम रसीदें, और यदि लागू हो, तो मृत्यु प्रमाण पत्र.
  • फार्म जमा कराएं : भरे हुए फॉर्म और दस्तावेजों को एलआईसी कार्यालय में जमा करें.
  • समीक्षा के बाद मिलेगी राशि : एलआईसी आपके दावे की समीक्षा करेगा और यदि स्वीकृत हुआ, तो बिना दावा राशि आपको जारी कर दी जाएगी.

समय-समय पर जांचते रहें स्थित
अगर आपने एलआईसी पॉलिसी ली है, तो यह सुनिश्चित करें कि आप अपनी पॉलिसी की स्थिति को समय-समय पर जांचते रहें. इससे न केवल आप अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख पाएंगे, बल्कि जरूरत के समय इसे उपयोग में भी ला सकेंगे.

Tags: Business news, Insurance Policy, Personal finance



Source link

x