Like humans elephants also suffer from depression you will be surprised to know the reason


धरती पर हाथियों को सबसे भारी और मजबूत जानवर माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथी अंदर से बहुत कोमल दिल के होते हैं.

धरती पर हाथियों को सबसे भारी और मजबूत जानवर माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथी अंदर से बहुत कोमल दिल के होते हैं.

दरअसल फ‍िनलैंड की टुर्कू यूनिवर्सिटी  के शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में बताया है कि हाथ‍ियों में क्यों तनाव, बेचैनी और डिप्रेशन क्यों होती है.

दरअसल फ‍िनलैंड की टुर्कू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में बताया है कि हाथ‍ियों में क्यों तनाव, बेचैनी और डिप्रेशन क्यों होती है.

इसके लिए फ‍िनलैंड के वैज्ञानिकों ने म्‍यांमार के हाथ‍ियों पर रिसर्च की है. एशियाई हाथ‍ियों पर हुई रिसर्च के मुताबिक इनके मल की जांच में स्‍ट्रेस हार्मोन के स्‍तर को जांचा गया है.

इसके लिए फ‍िनलैंड के वैज्ञानिकों ने म्‍यांमार के हाथ‍ियों पर रिसर्च की है. एशियाई हाथ‍ियों पर हुई रिसर्च के मुताबिक इनके मल की जांच में स्‍ट्रेस हार्मोन के स्‍तर को जांचा गया है.

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक  नर और मादा हाथी में तनाव बढ़ने की वजह अलग-अलग होती है. वहीं नर हाथी में तनाव की सबसे बड़ी वजह अकेलापन होता है.

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक नर और मादा हाथी में तनाव बढ़ने की वजह अलग-अलग होती है. वहीं नर हाथी में तनाव की सबसे बड़ी वजह अकेलापन होता है.

वहीं मादा हाथी में तनाव तब कम होता है, जब उसके पास उसका बच्‍चा होता है. शोधकर्ताओं का कहना है जब हाथी तनाव की स्थिति में होते हैं, तो इनके दिमाग पर इसका नकारात्‍मक असर होता है.

वहीं मादा हाथी में तनाव तब कम होता है, जब उसके पास उसका बच्‍चा होता है. शोधकर्ताओं का कहना है जब हाथी तनाव की स्थिति में होते हैं, तो इनके दिमाग पर इसका नकारात्‍मक असर होता है.

शोधकर्ता डॉ. मार्टिन सेल्‍टमैन के मुताबिक इंसानों की तरह हाथ‍ियों में दोस्‍तों का साथ इन्‍हें खुश रखता है. रिसर्च के सामने आया कि जिन हाथ‍ियों के दोस्‍त नहीं थे, उनके मल में स्‍ट्रेस हार्मोन का स्‍तर अध‍िक पाया गया है.

शोधकर्ता डॉ. मार्टिन सेल्‍टमैन के मुताबिक इंसानों की तरह हाथ‍ियों में दोस्‍तों का साथ इन्‍हें खुश रखता है. रिसर्च के सामने आया कि जिन हाथ‍ियों के दोस्‍त नहीं थे, उनके मल में स्‍ट्रेस हार्मोन का स्‍तर अध‍िक पाया गया है.

Published at : 19 Jan 2025 07:46 PM (IST)

जनरल नॉलेज फोटो गैलरी

जनरल नॉलेज वेब स्टोरीज



Source link

x