Liquar Ban in Bihar : बिहार में ई का होता…शराब पीकर शराबियों ने फूंक दिया 12 बीघे धान का खेत
पूर्वी चंपारण : बिहार में शराबबंदी है, पर आए दिन शराब से जुड़ी खबरें सामने आती हैं. पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड के बसहिया गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब तस्करों ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है. शराब तस्करों द्वारा लगातार तीन वर्षों से किसानों के खेतों में आग लगाई जा रही है. इस बार भी 12 बीघे की फसल और पुआल जलकर खाक हो गए.
किसान देवीलाल राय ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पिछले तीन सालों से पुआल और धान की फसल में आग लगाई जा रही है. न पशुओं के लिए चारा बचता है और न ही परिवार के लिए अन्न. रविवार सुबह 3 बजे के करीब आग लगाई गई, जिससे उनकी 3 बीघा फसल बर्बाद हो गई. देवीलाल राय ने आगे कहा कि शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए पुआल और फसल में आग लगा देते हैं, ताकि पुलिस घात लगा कर उन पर नजर न रख सके.
यह भी पढ़ें : मां ने गहने बेचकर दिलाए थे बॉलिंग के लिए जूते, आज IPL 2025 की नीलामी लिस्ट में शामिल शाकिब, जानें बेस प्राइस
फसल बर्बादी से किसान बेहाल
किसान दुर्गा राय ने बताया कि उनका डेढ़ बीघा का नुकसान हुआ. एक युवा किसान ने कहा कि तस्करों को तस्करी में कोई रुकावट न आए, इसलिए वे खेतों में आग लगा देते हैं.
किसानों ने बताया कि 15 दिन पहले भी ऐसी घटना हुई थी, लेकिन तब नुकसान कम था. फायर ब्रिगेड की गाड़ी चार घंटे देर से पहुंची, जिससे भारी नुकसान हुआ. किसानों का आरोप है कि तीन वर्षों से ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अब तक न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही मुआवजा मिला.
यह भी पढ़ें : न चूल्हे का झंझट…न गैस और न ही बिजली, यहां इस तकनीक से खाना बनाती हैं महिलाएं
Tags: Bihar News, Champaran news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 13:40 IST