Live: दिल्ली चुनाव का प्रचार थमा, 5 फरवरी को होगा मतदान; प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा



Live: दिल्ली चुनाव का प्रचार थमा, 5 फरवरी को होगा मतदान; प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा

केजरीवाल हार रहे चुनाव, घोटालेबाजों और कट्टर बेईमानों को जनता करेगी खारिज : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित को करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि दिल्ली को शराब माफियाओं, घोटालेबाजों और कट्टर बेईमानों से मुक्त करने का समय आ गया है. केजरीवाल स्वयं चुनाव हार रहे हैं. दस साल तक आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने जनता को धोखा देने का काम किया है. कनेक्टिविटी के नाम पर ऐसी सड़कें दीं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, ये पता ही नहीं चलता. पाइप के माध्यम से ये प्रदूषित पानी भेजने का काम कर रहे हैं. मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर 65,000 फर्जी टेस्ट कराने का घोटाला इन्होंने किया. बारिश में बिजवासन तो छोड़िए, बल्कि आधी दिल्ली तालाब बन जाती है.



Source link

x