LIVE : पहले बोट में आए फिर संगम नोज पर लगाई डुबकी फिर की मां गंगा की पूजा अर्चना, देखें महाकुंभ में पीएम मोदी की हर एक तस्वीर
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/f6ujm08g_pm-modi_625x300_05_February_25.jpg?w=800&ssl=1)
Table of Contents
PM मोदी ने संगम तट पर की पूजा अर्चना
पीएम मोदी ने संगम नोज पर डुबकी लगाने के बाद संगम तट पर पूजा अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने गंगा आरती भी की.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/fks09s7_pm-modi_625x300_05_February_25.jpg?w=800&ssl=1)
पीएम मोदी ने मां गंगा को किए पुष्प अर्पित
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाने के बाद संगम तट पर मां गंगा की पूजा की. इस दौरान उन्होंने मां गंगा को पुष्प भी अर्पित किए.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/ledpeu8g_pm-modi_625x300_05_February_25.jpg?w=800&ssl=1)
पीएम मोदी ने लगाई आस्था की डुबकी
पीएम मोदी ने महाकुंभ में संगम नोज पर आस्था की डुबकी लगाने के साथ पूजा अर्चना भी की है.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/01mh0gn_pm-modi_625x300_05_February_25.jpg?w=800&ssl=1)
6 साल बाद कुंभ में पीएम ने लगाई है आस्था की डुबकी
आपको बता दें कि इससे पहले 2019 में अर्धकुंभ के दौरान पीएम मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई थी. अब जब प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ है तो वह इस मौके पर पावन डुबकी लगाने संगम तट पर पहुंचे हैं.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/5b8ldsk_pm-modi_625x300_05_February_25.gif?w=800&ssl=1)
पीएम मोदी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
पीएम मोदी ने संगम नोज पर आस्था की डुबकी लगाने से पहले अपने बोट से ही सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुंभ में मौजूद व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/8a3bk95g_pm-modi_625x300_05_February_25.jpg?w=800&ssl=1)
पीएम मोदी जा रहे हैं संगम नोज
पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचने के बाद अब संगम नोज में पवित्र स्नान के लिए निकले थे. उस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/emqtmbu8_pm-modi_625x300_05_February_25.jpg?w=800&ssl=1)
महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंच गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ यहां उनकी अगुवानी कर रहे हैं.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/er1afeu_pm-modi_625x300_05_February_25.jpg?w=800&ssl=1)
पीएम मोदी पहुंचे प्रयागराज
संगम में स्नान करने से पहले पीएम मोदी आज सुबह ही प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे थे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अरेल घाट पहुंचे थे. महाकुंभ में पूजा कराने वाले दीपू पंडा ने बताया कि पीएम मोदी गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी पर डुबकी लगायेंगे. इसके बाद दीपू पंडा या उनकी टीम के सदस्य मंत्रोच्चार करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वो पीएम मोदी को यजमान की तरह आग्रह करेंगे कि मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूजन करें. दीपू पंडा ने 2019 के कुंभ में पीएम मोदी की पूजा का ज़िक्र करते हुए बताया कि कैसे पीएम पूजा के वक़्त एक साधारण श्रद्धालु बनकर पूजा करते हैं.
13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू होने वाला महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं. महाकुंभ 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा.
पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने संगम में डुबकी लगाई.
महाकुंभ मेला हर 12 वर्षों में आयोजित होता है, ऐसे में इस साल का महाकुंभ अपने ऐतिहासिक स्वरूप में दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.