Live Update PM Modi Leaves For His Five Day US Tour America Tour PM Modi In US – PM Modi In US Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय दौरे के लिए अमेरिका रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे पर आज भारत से रवाना हो गए. पीएम के 20 जून को भारतीय समयानुसार देर रात 1.30 बजे वाशिंगटन के एंड्रयूज एयर फोर्स बेस पर उतरने की उम्मीद है, जहां भारतीय अमेरिकी के एक समूह द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. पीएम मोदी, अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान व्यस्त कार्यक्रमों के बीच शीर्ष भारतीय अमेरिकी सीईओ से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह बुधवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे. यह पीएम मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी योग कार्यक्रम के समापन के तुरंत बाद वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
LIVE UPDATES:
#WATCH मैं कुछ महीने पहले नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिला था, और एक दूरदृष्टि वाले, रणनीतिक सोच रखने वाले, एक राष्ट्र की परंपरा को अपने साथ लाने वाले व्यक्ति और ऐसे व्यक्ति जो स्पष्ट हो कि आधुनिक भारत कहां दिखना चाहिए, उनसे मुलाकात के बाद मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। मुझे… pic.twitter.com/wKnHguoJfX
– ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2023
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए दिल्ली से रवाना हुए। pic.twitter.com/QT7y4dvxVT
– ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2023
People from all walks of life including Members of Congress, thought leaders and others have been sharing their enthusiasm on my upcoming USA visit. I thank them for their kind words. Such diverse support underlines the depth of the India-USA relationship. https://t.co/lNXuQxtzJs
– Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7 बजे अमेरिका के लिए रवाना हुए.
पीएम मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे
21 जून से शुरू होने वाली पीएम मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्यापक बातचीत करेंगे और दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, जो किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए पहली बार होगा.