Live updates: हैदराबाद मेट्रो ने हर्ट ट्रांसप्‍लांट के लिए 13 मिनट में पहुंचाया दिल



geo6ngi breaking Live updates: हैदराबाद मेट्रो ने हर्ट ट्रांसप्‍लांट के लिए 13 मिनट में पहुंचाया दिल


नई दिल्‍ली :

हैदराबाद मेट्रो ने एक हर्ट ट्रांसप्‍लांट के लिए ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा प्रदान की. इसके कारण एलबी नगर के कामिनेनी अस्‍पताल से लकड़ी के पुल इलाके के ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल त तेज और निर्बाध परिवहन की सुविधा प्रदान की, जिससे एक डोनर का हृदय पहुंचाया जा सका. मेट्रो ने 13 स्‍टेशनों के दौरान 13 किमी की दूरी को महज 13 मिनट में पूरा किया, जिससे इस जीवन रक्षक मिशन में महत्वपूर्ण समय बचाया गया. 




Source link

x