Live Updates : भारत सरकार से बातचीत के बाद श्रीलंका ने रिहा किए 20 भारतीय मछुआरे, चेन्नई पहुंचे
श्रीलंका की जेल में कैद 20 मछुआरे करीब एक साल के बाद रिहा होने के बाद विमान से चेन्नई पहुंचे. पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम और तूतीकोरिन जिलों के रहने वाले मछुआरों को श्रीलंकाई हिरासत में रखा गया था. भारत सरकार से बातचीत के बाद श्रीलंका की सरकार ने इन मछुआरों को रिहा कर दिया. उन्हें भारतीय दूतावास के अधिकारियों को सौंप दिया गया था, जिन्होंने उन्हें अस्थायी नागरिकता प्रमाणपत्र प्रदान किए. इसके बाद मछुआरों को कोलंबो से चेन्नई हवाई अड्डे के लिए रवाना किया गया.
चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मछुआरों को नागरिकता सत्यापन, सीमा शुल्क जांच और अन्य औपचारिकताओं से गुजरना पड़ा. इसके बाद मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जिन्होंने उन्हें अलग-अलग वाहनों में उनके गृहनगर ले जाने की व्यवस्था की.