Live Updates: Arvind Kejriwal, Iran Israel Tension, PM Narendra Modi, Lok Sabha Elections, 15 April 2024, Latest News, Breaking News, Taaza Khabar, News Today – Live Updates: क्या केजरीवाल को SC से मिलेगी राहत… आज तमिलनाडु, केरल में चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी
ईरान और इजरायल के बीच तनाव (Iran Israel Tension) चरम पर है. इस बीच ईरान ने संयुक्त राष्ट्र (United Nation) में कहा कि इजरायल पर हमला करने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था. ऐसे में इजरायल ने भी कहा है कि वह समय आने पर माकूल जवाब देता. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी अभियान के तहत आज केरल में दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे. पीएम मोदी सुबह त्रिशूर जिले के अलाथुर निर्वाचन क्षेत्र के कुन्नामंगलम में चुनाव प्रचार के तहत जन सभा में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह तिरुवनंतपुरम जिले के कट्टक्कडा की यात्रा करेंगे. यह मोदी का राज्य का छठा दौरा है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने और उन्हें हिरासत में रखने के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से नौ अप्रैल को वैध करार दिए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर आज सुनवाई करेगा. उधर, सीसीटीवी फुटेज में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के मुंबई स्थित घर के बाहर गोली चलाते दिख रहे दो लोगों में से एक आरोपी के गुरुग्राम से होने का संदेह है. सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में आरोपी एक हमलावर का नाम विशाल उर्फ कालू बताया जा रहा है.
दिनभर की ताजा खबरों के लिए बने रहें NDTV के साथ…
ईरान का इजरायल पर हमले का प्रभाव भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 15 अप्रैल को भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 929.74 अंक गिरकर 73,315.16 पर और निफ्टी 216.9 अंक गिरकर 22,302.50 पर आ गया.
चंडीगढ़ नगर निगम अब पानी की बर्बादी को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहा है. पीने के पानी को बर्बाद करने वालो को अब 5000 रुपये से अधिक का जुर्माना भरना पड़ेगा. गाड़िया धोने और आंगन में पानी देने पर 30 जून तक पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये प्रतिबंध सुबह 5.30 बजे से लेकर 8.30 तक लगाया गया है.
इसके इलावा पानी ओवरफ्लो, मिसयूज़ ऑफ वाटर, ओवरफ्लो ऑफ डेजर्ट कूलर, वाटर मीटर चेंबर लीकेज और मेन वाटर सप्लाई लाइन पर बूस्टर पम्प लगाने वालों को वार्निंग नोटिस दिया जाएगा. नगर निगम ने 18 टीमें वाटर वेस्टेज को चैक करने के लिए फील्ड पर उतारी हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पोरबंदर से लोकसभा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले भोजेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | Gujarat: Union Health Minister and Lok Sabha Candidate from Porbandar, Mansukh Mandaviya offered prayers at Bhojeshwar Temple ahead of filing his nomination for Lok Sabha elections pic.twitter.com/Hg9DQMyBDD
– ANI (@ANI) April 15, 2024
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में माथा टेका.
#WATCH | Former Punjab CM and Congress candidate from Jalandhar Lok Sabha seat, Charanjit Singh Channi offered prayers at the Sri Harmandir Sahib (Golden Temple) in Amritsar pic.twitter.com/QGx95gHa3a
– ANI (@ANI) April 15, 2024
सरबजीत सिंह के हत्यारे की पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने पर सरबजीत सिंह की बेटी स्वप्नदीप कौर ने कहा, “जेल में मेरे पिता की हत्या करने वालों में से एक मारा गया है. यह उसके अपने कर्मों का फल है. लेकिन मुझे ये भी लगता है कि ये पाकिस्तानी सरकार की साजिश है. हो सकता है कि मारे गए शख्स को कुछ राज पता हों, जिन्हें वो छुपाना चाहते हों. जो देश मानवाधिकारों में विश्वास नहीं करता उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है.”
#WATCH | Jalandhar, Punjab: On Indian prisoner Sarabjit Singh’s killer shot dead by unknown gunmen in Pakistan, Sarabjit Singh’s daughter Swapandeep Kaur says, “One of those who killed my father in jail has been killed… It is the result of his own deeds. But I also think that… pic.twitter.com/jqVXUfB4C1
– ANI (@ANI) April 15, 2024
तमिलनाडु में तंजावुर संसदीय क्षेत्र से डीएमके उम्मीदवार एस. मुरासोली ने तंजावुर में साइकिल चलाकर वोट मांगे. उन्होंने प्रचार के दौरान लोगों को ‘हर्बल सूप’ भी परोसा. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर 19 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा.
#WATCH | Tamil Nadu: DMK candidate from Thanjavur parliamentary constituency S Murasoli sought votes by cycling in the Thanjavur city area. He also served ‘herbal soup’ to the people during the campaign.
All 39 seats in Tamil Nadu will vote in a single phase on April 19…. pic.twitter.com/02UNBfxe2H
– ANI (@ANI) April 15, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज से मुलाकात की है.
Karnataka | Prime Minister Narendra Modi met Ram Lalla idol sculptor Arun Yogiraj at Maharaja’s College Grounds, Mysuru.
(Source: Arun Yogiraj) pic.twitter.com/HflKqSe68V
– ANI (@ANI) April 15, 2024
आम आदमी पार्टी ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे.
Punjab CM Bhagwant Mann to meet AAP convener and Delhi CM Arvind Kejriwal in Tihar Jail today at around 12 noon: AAP
CM Arvind Kejriwal is presently lodged in Tihar jail after he was arrested by ED in the Delhi Excise Policy case.
(file pics) pic.twitter.com/l32iuh7EXW
– ANI (@ANI) April 15, 2024
#WATCH अनंतपुरमु, आंध्र प्रदेश: गूटी रोड स्थित एक गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/alTpCVRgsq
– ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
#WATCH दिल्ली: चैती छठ पूजा के अवसर पर भक्तों ने कालिंदी कुंज घाट पर सूर्य को अर्घ्य दिया। pic.twitter.com/Ydk74iOYhj
– ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह गोली चलाए जाने की घटना सामने आई. पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर चुकी है. अब खबर आ रही है कि ये मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. सूत्रों की मानें तो इस मामले में आरोपियों की पहचान भी हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में आरोपी एक हमलावर का नाम विशाल उर्फ कालू बताया जा रहा है.
ईरान द्वारा इजरायल पर 300 ड्रोन दागने के बाद स्थिति और बदतर हो गई है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वैश्विक शत्रुता और युद्ध की आशंका के बीच, केंद्र में एनडीए के लिए प्राथमिकता संघर्ष क्षेत्रों में साथी भारतीयों के जीवन को सुरक्षित करना होगा. हमारी प्राथमिकता भारतीयों की सुरक्षा है.
Iran Israel Tension Live: इजरायल हमले पर संयुक्त राष्ट्र में बोला ईरान…
ईरान (Iran) के संयुक्त राष्ट्र दूत ने रविवार को सुरक्षा परिषद को बताया कि इज़रायल पर अपने हमले में “आत्मरक्षा के अंतर्निहित अधिकार” का प्रयोग कर रहा था. इसके अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था.
Kejriwal Live News: क्या केजरीवाल को SC से मिलेगी राहत?
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने और उन्हें हिरासत में रखने के फैसले को दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से नौ अप्रैल को वैध करार दिए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर आज सुनवाई करेगा.
चुनावी रैली के दौरान पथराव में बाल-बाल बचे पवन कल्याण
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में अगले महीने होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करते समय रविवार को किसी ने जनसेना पार्टी के नेता और टॉलीवुड अभिनेता पवन कल्याण पर पत्थर फेंक दिया, मगर वह बाल-बाल बच गए. यह घटना गुंटूर जिले के तेनाली में हुई, जब पवन कल्याण टीडीपी-जेएसपी-बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में वाराही यात्रा कर रहे थे। पत्थर जेएसपी नेता से कुछ दूरी पर गिरा. इस घटना से रैली के दौरान तनाव फैल गया.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में रविवार को एक दो मंजिला मकान की छत गिरने से 2 मजदूर की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान मुरादाबाद के बिलारी नियामतपुर निवासी मोहित के रूप में हुई, जबकि घायलों की पहचान रामचंद्र, हरिश्चंद्र, सुनील, विक्की, आदित्य, राहुल, अनुराग, नवनीत, विपिन कुमार, राहुल, बबलू और संजीव के रूप में हुई है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: कल रात मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में स्थित दो मंजिला मकान ढह गया था। राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है।
इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और 17 घायल हो गए हैं। घायल अस्पताल में चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर रहे हैं। pic.twitter.com/o4OdyUVBcB
– ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024