Local Weather : रेमल तूफान ने बिगाड़ा देहरादून का मौसम… गर्मी ने तोड़ा 157 साल का रिकॉर्ड
देहरादून. उत्तराखंड में पिछले 5 दिनों से भीषण गर्मी से लोगों के हाल बेहाल है. दिन प्रति दिन तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. मैदान से लेकर पहाड़ों तक लोग गर्मी से परेशान है. ठंडी फिजाओं के लिए जाना जाने वाला देहरादून भी अब तप रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, साल 2012 में जो सर्वकालिक रिकॉर्ड बना था वह 10 साल बाद अब साल 2024 में टूट गया है.
शिवालिक पर्वतीय चोटी से घिरे देहरादून में मई दूसरे सप्ताह से ही प्रचंड गर्मी लोगों को झुलसा रही है. इस सीजन में शहर का अधिकतम तापमान क़ई बार 40 डिग्री पर रहा है. बारिश की कमी के चलते वन दहक रहे हैं जिससे तापमान में और वृद्धि हुई है. वहीं शहर की सड़कों के किनारे क्यारियों में लगे हुए पौधे भी काफी मुरझाए हुए नजर आ रहे हैं. बताते चलें कि देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र साल 1867 से तापमान की मॉनिटरिंग कर रहा है और बताया जा रहा है कि 157 सालों में अब तक कभी शहर का मौसम इतना गर्म नहीं हुआ है.
टूटा 157 साल का रिकॉर्ड
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि अंग्रेजी शासनकाल यानी 1 जनवरी 1867 से शहर का तापमान दर्ज किया जा रहा है. साल 1988 में देहरादून शहर में अधिकतम तापमान 42.8 दर्ज किया गया था लेकिन मई 2024 में वह रिकॉर्ड भी टूट गया. जब देहरादून का तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं बीते शुक्रवार को 43.2 डिग्री के साथ देहरादून के पारे ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
आंधी का येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने मौसम का पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है जिसके मुताबिक राज्य के कुछ पर्वतीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के चलने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है लेकिन मैदानी इलाकों में फिलहाल हीट वेव से राहत नहीं मिल पाएगी.
रेमल चक्रवाती तूफान से भी चढ़ा पारा
बीते रविवार को बांग्लादेश में आये चक्रवाती तूफान से भी राज्य के तापमान में वृद्धि हुई है. मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि यह चक्रवाती तूफान हवाओं में तब्दील हुआ और तापमान बढ़ने से ये हवाएं गर्म हुई जिसका असर राजस्थान, पंजाब, यूपी के साथ उत्तराखंड में भी देखने के लिए मिल रहा है. वही इस साल मई के महीने में 21 % कम बारिश हुई.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 12:30 IST