Lok Sabha Chunav: लोगों को आफत लग रही चुनावी ड्यूटी, यहां इतने लोगों ने दी लीव एप्लीकेशन, क्या बनाए बहाने?
[ad_1]
अमित जायसवाल, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में अधिकांश कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से छुट्टी चाहते हैं. चुनावी ड्यूटी से छुट्टी के लिए 500 से ज्यादा आवेदन निर्वाचन शाखा के पास पहुंच गए हैं. शादी, पति-पत्नी की एक साथ ड्यूटी, बीमारी, माता पिता की सेवा, पत्नी-बेटे की बीमारी जैसे कई कारण बताकर कर्मचारी चुनावी ड्यूटी से छुट्टी चाहते हैं. लोकसभा चुनाव सिर पर है. इसके लिए खंडवा में 1062 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन पर काम करने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां से करीब 6 हजार कर्मचारियों की चुनाव में तैनाती की जानी है.
जिला निर्वाचन कार्यालय पर्यवेक्षक प्रफुल्ल शुक्ला ने बताया कि चुनावी ड्यूटी आसान नहीं होती. इसमें हमें हजारों कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है. लोकसभा चुनाव की तारीखें तय होते ही इस पर काम शुरू कर दिया गया है. हम चाहते हैं यहां चुनाव बिना किसी विवाद के निपटें. इसके लिए जिले में एक हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर हम 6 हजार कर्मचारियों की तैनाती करेंगे. इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
फ्रैक्चर के बाद भी जज्बा कायम
हालांकि, चुनावी ड्यूटी से छुट्टी चाहने वाले कर्मचारियों के अलावा जिला निर्वाचन कार्यालय में ऐसे भी कर्मचारी हैं, जो पैर में फ्रेक्चर होने के बाद भी ड्यूटी दे रहे हैं. यहां तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर सलोनी सेन के पैर में फ्रेक्चर है. इसके बावजूद वो ड्यूटी में तैनात हैं. सलोनी का कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व में सबकी आहुति जरूरी है. हम देश के लिए काम नहीं करेंगे तो फिर कौन करेगा.
सुबह 10 से रात 9 बजे तक कार्यालय खोलने के आदेश
अपर कलेक्टर केआर बड़ोले ने बताया कि खंडवा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यालयों को सुबह 10 से रात 9 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा छुट्टी के लिए आने वाले आवेदनों की जांच की जा रही है. बीमारी वाले आवेदनों में मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है.
खंडवा में चुनाव 13 मई को
पहले चरण यानी 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में चुनाव होंगे. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में चुनाव होंगे. तीसरे चरण यानी 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा और भोपाल में चुनाव होंगे. चौथे चरण यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर में चुनाव होंगे.
.
Tags: Khandwa news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 09:53 IST
[ad_2]
Source link