Lok Sabha Election 2024 NDTV Election Carnival Reaches Vadodara – NDTV इलेक्शन कार्निवल पहुंचा वडोदरा, BJP का दावा- कायम रहेगी कुर्सी; कांग्रेस ने कहा- जनता ने बदलाव का बनाया मन
एनडीटीवी का खास कार्यक्रम ‘NDTV इलेक्शन कार्निवल’ (NDTV Election Carnival) कई राज्यों से होते हुए गुजरात के अहमदाबाद के बाद शनिवार को वडोदरा पहुंचा. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर ये ‘कार्निवल’ चुनावी माहौल को समझने और जनता का मूड भांपने को लेकर दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का सफर तय कर चुका है. गुजरात में इस बार लगातार तीसरी बार बीजेपी के सामने क्लीन स्वीप की चुनौती है, तो वहीं कांग्रेस अपनी वापसी की संभावना तलाश रही है.
यह भी पढ़ें
गुजरात की जनता ने बदलाव का बनाया मन- कांग्रेस
‘कार्निवल’ में शामिल कांग्रेस नेता अमी रावत ने कहा कि वडोदरा में पिछले ढाई दशक से बीजेपी के सांसद हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी यहां आकर ये बात स्वीकार की है कि वडोदरा विकास में पीछे रह गया. यहां के सांसद ने क्षेत्र का विकास तो नहीं किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका मॉल जरूर बन गया. उनकी ही पार्टी के नेताओं ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, इसी की वजह से बीजेपी ने इस बार यहां से अपना प्रत्याशी बदल लिया. बीजेपी के किए कोई भी वादे यहां पूरे नहीं हुए. इसीलिए इस बार की जनता ने अब समझ लिया है और ठान लिया है कि अबकी हम इसे बदल देंगे.
इस बार भी हमारी जीत पक्की- बीजेपी
वहीं बीजेपी के नेता सत्येन कुलाबकर ने कहा कि पिछले 26 साल से कांग्रेस क्यों नहीं जीत पाई है, ये वो बेहतर जानती है. बीजेपी 2 सांसद से 303 सांसद तक पहुंची अपने काम की बदौलत. जनता हमारे काम को सराहती है और अपना आशीर्वाद देती है और इस बार भी हम एक बार फिर से जीत हासिल करेंगे.
34 लोकसभा क्षेत्रों में जाएगा ‘NDTV इलेक्शन कार्निवल’
‘NDTV इलेक्शन कार्निवल’ 34 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 34 प्रमुख शहरों से होते हुए 5000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. एनडीटीवी नेटवर्क ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों से जुड़ने और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये पहल की है. एनडीटीवी इलेक्शन कार्निवल एक ट्रैवलिंग स्टूडियो है, जो नई दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के 34 शहरों से होकर गुजरेगा.