Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: Rajasthan CM Casts Vote Says BJP Will Repeat History – Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: राजस्थान सीएम भजनलाल ने डाला वोट, कहा-बीजेपी दोहराएगी इतिहास



rk62alo8 cm Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: Rajasthan CM Casts Vote Says BJP Will Repeat History - Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: राजस्थान सीएम भजनलाल ने डाला वोट, कहा-बीजेपी दोहराएगी इतिहास

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, “हम इस बार भी 2014 और 2019 की तरह की जीत का पताका फहराने जा रहे हैं.” उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों पर मोहर लगाने की जरूरत है. मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री गोविंद देव मंदिर पहुंचे. इसके बाद सीएमएस अस्पताल में भर्ती अपनी मां की सुध लेने भी पहुंचे.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी डाला वोट

राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपनी पत्नी सत्यवती मिश्र के साथ सी स्कीम के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. मतदान के बाद मिश्र ने कहा कि मतदान भारत के हर पात्र नागरिक का संवैधानिक अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है और इसी से लोकतंत्र सशक्त होता है. केंद्रीय मंत्री व बीकानेर से उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर के एक मतदान केंद्र पर सपरिवार मतदान किया.  राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं,  इनमें से पहले चरण में चूरू, नागौर, गंगानगर, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा में मतदान हो रहा है.

 

राजस्थान की 12 सीटों पर वोटिंग जारी

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. राजस्थान का बीकानेर, जो कभी कांग्रेस का गढ़ था, 2004 से भाजपा का गढ़ बन गया है. मौजूदा सांसद, भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल चौथी बार कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.  इस बार यहां कांग्रेस जीत की उम्मीद कर रही है. बीजेपी सांसद ने 2009 से लगातार चार बार सीट जीती है. 

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी, इन मंत्रियों की किस्मत दांव पर

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Live Updates: 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में 15.09%, तो अरुणाचल में सिर्फ 4.95 फीसदी वोटिंग, पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)





Source link

x