Lok Sabha Election 2024 Will JDS Join Any Anti BJP Front HD Deve Gowda Gives Shocking Reply


HD Deve Gowda On Lok Sabha Election: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी विरोधी किसी मोर्चे में जेडीएस के शामिल होने के संबंधित सवाल पर पार्टी प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने विपक्ष को झटका देने वाला जवाब दिया है. सांप्रदायिक पार्टी और गैर सांप्रदायिक पार्टी के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयासों के बीच मंगलवार (6 जून) को जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने कहा कि वह नहीं बता सकते हैं कि कौन सी पार्टी सांप्रदायिक है और कौन सी नहीं. 

‘क्या देश में एक भी पार्टी ऐसी है जिसका बीजेपी से…’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने की कोशिशों के बारे में पूछे जाने पर जेडीएस प्रमुख ने कहा कि क्या देश में एक भी पार्टी ऐसी है जिसका बीजेपी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर कोई संबंध नहीं है? उन्होंने कहा कि वह इस देश की राजनीति का विस्तार से विश्लेषण कर सकते हैं लेकिन इसका क्या फायदा.

बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए देवगौड़ा ने कहा, ”कुछ कांग्रेस नेता कह सकते हैं लेकिन क्या वे सीधे या परोक्ष रूप से छह साल तक बीजेपी का समर्थन करने वाले (डीएमके के) करुणानिधि के पास नहीं गए? इसलिए मैं इस देश में चल रहे राजनीतिक माहौल पर चर्चा नहीं करना चाहता, उसकी कोई जरूरत नहीं है, मैंने इसे पीएम, सीएम, सांसद के रूप में देखा है. महाराष्ट्र में क्या हुआ? मैं कई घटनाओं का उदाहरण दे सकता हूं.”

‘पहले सांप्रदायकि और गैर सांप्रदायिक की परिभाषा तय हो जाए’

समान विचारधारा वाले दलों के आग्रह पर बीजेपी के खिलाफ किसी मोर्चे का नेतृत्व करने या उसमें शामिल होने के बारे में पूछे गए सवाल पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए देवगौड़ा ने कहा, ”कौन सांप्रदायिक है, कौन नहीं, मैं नहीं जानता. सबसे पहले सांप्रदायकि और गैर सांप्रदायिक की परिभाषा तय हो जाए, फिर काफी गुंजाइश है.

जेडीएस के बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर ये बोले देवगौड़ा

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है. मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जेडीएस बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी. इसी अटकलों पर जेडीएस प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देती है.

उन्होंने कहा, ”लोकसभा चुनाव को लेकर कई तरह की बातें हैं, हम इस पर ध्यान नहीं देने वाले हैं. हमारी पार्टी, हमारी ताकत है, हमारे कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं, उन्हें एक और प्रोत्साहित करके क्षेत्रीय पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा, उसे बचाना होगा और आगे बढ़ना होगा.”

क्या देवगौड़ा एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे?

पड़ोसी राज्यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मजबूत क्षेत्रीय दलों की मौजूदगी की ओर इशारा करते हुए जेडीएस सुप्रीमो ने कहा, ”उस दिशा में हमें युवाओं को और ज्यादा ताकत देकर जेडीएस को मजबूत करने और पोषित करने की दिशा में कोशिश करनी होगी.”

पूर्व पीएम देवगौड़ा ने कहा कि उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी समुदायों के प्रतिनिधित्व वाली एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की सलाह दी थी. क्या देवगौड़ा एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अभी 91 साल के हैं और यह सवाल ही नहीं उठता. 

यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: अमित शाह से बातचीत और रेलवे की नौकरी ज्वाइन करने पर बजरंग पूनिया ने दिया जवाब, जानें क्या कुछ कहा?



Source link

x