Lok Sabha Election Results 2024 bollywood candidates kangana ranaut hema malini leading Dinesh Lal Yadav Pawan Singh Trailing trends at 12pm

[ad_1]

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. शोबिज से भी कई सितारे चुनावी मैदान में है. इनमें कंगना रनौत से लेकर हेमा मालिनी और अरुण गोविल तक शामिल हैं. इन सेलेब्स की किस्मत का फैसला भी आज हो जाएगा. फिलहाल अभी तक के रूझानों में कौन सा सितारा आगे चल रहा है कौन सा पीछे चलिए यहां जानते हैं.

कौन सा सितारा चल रहा है आगे और कौन सा चल रहा है पीछे?
इस बार के लोकसभा चुनाव में कई सेलेब्स भी अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. जहां कंगना ने मंडी सीट और अरुण गोविल ने मेरठ जैसी वीआईपी सीटों से चुनाव लडा है तो वहीं मथुरा सीट से हेमा मालिनी और भोजपुरी के कई सितारों भी चुनावी मैदान में हैं. इनमें से किस स्टार के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा इसका फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा. फिलहाल रुझान आ गए हैं जिसके मुताबिक

  • कंगना रनौत – मंडी सीट पर (+ 42851) बढ़त बनाए हुए हैं
  • रवि किशन-  गोरखपुर सीट से (+ 21042) आगे चल रहे हैं
  • हेमा मालिनी- मथुरा सीट से (+ 134644) बढ़त बनाए हुए हैं
  • अरुण गोविल- मथुरा सीट से (+ 15914) आगे चल रहे हैं

दिनेश लाल यादव और पवन सिह चल रहे पीछे
वहीं भोजपुरी के सितारे पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार है. जबकि आजमगढ़ से  भाजपा के टिकट पर  दिनेश लाल यादव (निरहुआ) चुनावी मैदान में हैं. इन दोनों भोजुपरी स्टार्स के अब तक के रूझानों की बात करें तो

  • पवन सिंह काराकाट सीट से  41825 वोटों के साथ ( -21592) तीसरे नंबर पर चल रेह हैं इस  सीट पर राजाराम सिंह (+ 16003) वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • दिनेश लाल यादव  आजमगढ़ सीट से (-38893) पीछे चल रहे हैं.

सात चरणों में हुए थे लोकसभा चुनाव 2024
बता दें कि देश की 543 सीटों के लिए सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए थे. पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई थी. जबकि सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को हुए थे. फिलहाल अब तक के रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. फिलहाल हर किसी की निगाहें सेलेब्स द्वारा लड़ी गई चुनावी सीटों पर हैं. बस कुछ घंटे बाद तस्वीर साफ हो जाएगी और पता चल जाएगा कि जनता ने किस सितारे पर भरोसा किया है और अपने कीमती वोटर देकर जीत दिलाई है. 

ये भी पढ़ें: महज 19 साल की उम्र में इस बच्ची ने बनाया था सुपरहिट सीरियल, फिर बन गईं डेली सोप क्वीन, आज हैं करोड़ों की मालकिन, पहचाना क्या

[ad_2]

Source link

x