Lok Sabha Elections: 1,717 Candidates Will Contest On 96 Seats In The Fourth Phase, Voting Will Be Held On May 13 – लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में 96 सीटों पर 1,717 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, 13 मई को होगा मतदान


लोकसभा चुनाव : चौथे चरण में 96 सीटों पर 1,717 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, 13 मई को होगा मतदान

तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है.

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए भी उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार कर ली गई है. चौथे चरण के चुनाव में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 संसदीय सीटों पर 13 मई को मतदान होगा.

चुनाव आयोग के मुताबिक इन 96 संसदीय सीटों के लिए कुल 4,264 नामांकन दाखिल किए गए थे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी. दाखिल किए गए सभी नामांकनों की जांच के बाद, 1,970 नामांकन वैध पाए गए. नाम वापसी के उपरांत इन सीटों पर 1,717 उम्मीदवार शेष बचे हैं.

मतदान के चौथे चरण में, तेलंगाना में सभी 17 संसदीय सीटों के लिए अधिकतम 1,488 नामांकन फॉर्म भरे गए. इसके बाद आंध्र प्रदेश में सभी 25 संसदीय क्षेत्रों से 1,103 नामांकन फॉर्म भरे गए हैं.

यह भी पढ़ें

तेलंगाना के संसदीय क्षेत्र 7-मलकजगिरि में सबसे अधिक 177 नामांकन फॉर्म प्राप्त हुए. वहीं, तेलंगाना में ही संसदीय क्षेत्र 13-नलगोंडा और 14-भोंगीर प्रत्येक में 114 नामांकन फॉर्म भरे गए हैं.

चौथे चरण में संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 18 है. चौथे चरण में जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को था. इसके उपरांत चुनाव का दूसरा चरण 26 अप्रैल को हुआ. अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है.

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा और इन 94 सीटों पर कुल 13 सौ से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. उसके बाद 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा.



Source link

x