Lok Sabha Elections 2024 In India Babulal Marandi Taunt Opposition Unity Said These People Are Uniting To Save Their Chair ANN | Lok Sabha Elections 2024: विपक्षी एकता पर बाबूलाल मरांडी का तंज, बोले


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुट हो रहे विपक्ष पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) से जमकर हमला बोला है. दरअसल, एबीपी न्यूज ने हुई खास बातचीत में बाबूलाल मरांडी ने नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई बैठक को लेकर कहा कि, विपक्षी बैठक करें, उठापटक करते रहें, क्योंकि वही बैठक कर रहे हैं जो परिवारवाद के कर्ता-धर्ता हैं. दरअसल, विपक्ष को संकट दिख रहा है, क्योंकि पीएम मोदी कहते हैं न खाऊंगा न खाने दूंगा और वंशवाद को भी खत्म करेंगे. ऐसे में जब उन लोगों को अपनी कुर्सी खतरे में दिख रही है तो वो इकट्ठा हो रहे हैं.

वहीं विपक्षी एकजुटता में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की भागीदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, केजरीवाल शामिल हो रहे हैं क्योंकि उनके दो मंत्री जेल में हैं. सत्येंद्र जैन तो एक साल से ऊपर हो गया अभी बाहर नहीं आए. साथ ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं, तो ऐसे में लालू का परिवार, केजरीवाल, शिबू सोरेन का परिवार ये सब अपनी राजनीति को बचाने के लिए हो रहे हैं. वहीं कॉमन सिविल कोड पर बीजेपी नेता ने कहा कि, ये होना चाहिए.

बांग्लादेशी घुसपैठ पर क्या बोले बाबूलाल मरांडी?

बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, यहां की डेमोग्राफी बहुत बदली है. सरकारी जमीनों पर लोगों को गलत तरीके से बसाया जा रहा है . एक मैं इसी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, क्योंकि  मेरे पास सबूत है. वहीं बीजेपी की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि, बीजेपी हर समय तैयारी कर ते रहती है. इसबार भी 2024 का चुनाव  बीजेपी ही जीतेगी. वहीं इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि, पाकुड़ और साहिबगंज में बहुत गंभीर हालात हैं. स्थिति चिंताजनक है. डेमोग्राफी बदलाव से आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है. बांग्लादेशी घुसपैठियों ने संताल परगना के पूरे इलाके को अपने जद में ले लिया है.

ये भी पढ़ें:- बाबा बैद्यनाथ मंदिर में डॉलर्स की ‘बाढ़’, दान पेटियों की रकम देख आप भी रह जाएंगे दंग



Source link

x