Lok Sabha Elections 2024 In India BJP Top Leadership Clears Union Ministers Rajya Sabha MP Will Also Fight General Election
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. आरएसएस की ओर से मिली सलाह के बाद सियासी समीकरणों के साथ ही जातिगत समीकरणों को साधने और सुधारने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. इस बीच खबर है कि पार्टी नेतृत्व ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्यसभा के सभी बीजेपी सांसदों को लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है.
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के राज्यसभा सांसदों (जो कैबिनेट मंत्री हैं) को कहा है कि वे आम चुनाव 2024 के लिए लोकसभा सीटों की तलाश करें, जहां से वे चुनाव लड़ सकें. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों को इस बात का संकेत दे दिया गया है.
कौन हैं इस लिस्ट में शामिल केंद्रीय मंत्री और कहां से लड़ सकते हैं चुनाव?
1. वित्त, कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारामन तमिलनाडु से चुनावी मैदान में आ सकती हैं.
2. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर तमिलनाडु से ताल ठोंक सकते हैं.
3. वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता, कपड़ा मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल महाराष्ट्र से लड़ सकते हैं.
4. शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उड़ीसा से चुनावी समर में उतरने की संभावना है.
5. नारायण राणे – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम; महाराष्ट्र
6. सर्बानंद सोनोवाल – आयुष, बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग; असम
7. ज्योतिरादित्य सिंधिया – नागरिक उड्डयन, स्टील; एमपी
8. अश्विनी वैष्णव – रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी; उड़ीसा
9. हरदीप सिंह पुरी – पेट्रोलियम, हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स; पंजाब या जम्मू-कश्मीर
10. मनसुख मंडाविया – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन; गुजरात
11. भूपेंद्र यादव – पर्यावरण और श्रम; हरियाणा या राजस्थान
12. परषोत्तम रुपाला – मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी; गुजरात
हालांकि, किसे किस सीट से चुनाव लड़ना है, लड़ाना भी है या नहीं इस पर आख़िरी फैसला पार्टी नेतृत्व ही करेगा.
ये भी पढ़ें: