Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Live Updates Voting On 96 Constituencies Kannauj Hyderabad Begusarai Akhilesh Yadav PM Modi Rahul Gandhi – Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Live Updates: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण, 96 सीटों पर मतदान जारी, अखिलेश, ओवैसी, अधीर रंजन, गिरिराज का इम्तिहान


Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Live Updates: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण, 96 सीटों पर मतदान जारी, अखिलेश, ओवैसी, अधीर रंजन, गिरिराज का इम्तिहान

असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा…

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) अपने चौथे चरण में पहुंच गया है. चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में  1717 प्रत्याशियों की किस्‍मत दांव पर है, जिनके लिए  17.48 लाख वोटर्स मतदान कर रहे हैं. इस चरण में समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और एआईएमआईएम (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी जैसे कई प्रमुख उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.

भाजपा नीत राजग  के इन 96 लोकसभा सीट में से 40 से अधिक पर वर्तमान में सांसद हैं. लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था. उम्‍मीद की जा रही है कि इस चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. उन्होंने कहा, “चौथे चरण में कुल 17,47,810 मतदाताओं को नामांकित किया गया है, जिनमें 8,75,938 पुरुष, 8,71,808 महिलाएं और 64 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. लगभग 11,682 दिव्यांग व्यक्ति और 100 वर्ष से अधिक आयु के 705 मतदाता हैं.”

LIVE Updates…

Lok Sabha Elections Live: जूनियर एनटीआर ने डाला वोट

कन्नौज के भोलानाथ धर्मशाला पोलिंग बूथ पर अखिलेश और नीलम पहले वोटर
उत्‍तर प्रदेश के कन्नौज शहर के भोलानाथ धर्मशाला पोलिंग बूथ पर अखिलेश और नीलम पहले वोटर रहे. अखिलेश अपनी पत्नी नीलम के साथ न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्‍त राष्‍ट्र (UN) में योग कर चुके हैं.

राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर अपने बूथ पर किया पहला मतदान
बिहार के समस्तीपुर में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. ‘भारत रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने अपने बूथ संख्या-64 पर पहला मतदान किया. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में समस्तीपुर जिला अंतर्गत दो लोकसभा सीट समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं.

Lok Sabha Elections Live: वोट डालने के लिए दुबई से आए आंध्र प्रदेश
के.वी.वी. सत्यनारायण और उनके भाई के. श्रीनु बाबू लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में भाग लेने के लिए दुबई से आंध्र प्रदेश लौटे हैं. सत्यनारायण ड्राइवर हैं और श्रीनु बाबू मस्कट में कंप्यूटर ऑपरेटर. मतदान के प्रति इनका जुनून लाखों लोगों को प्रेरित कर रहा है. ये दोनों भाई कोनसीमा जिले के बंडारुलंका के रहने वाले हैं. 638511830331931859 Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Live Updates Voting On 96 Constituencies Kannauj Hyderabad Begusarai Akhilesh Yadav PM Modi Rahul Gandhi - Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Live Updates: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण, 96 सीटों पर मतदान जारी, अखिलेश, ओवैसी, अधीर रंजन, गिरिराज का इम्तिहान

UP Lok Sabha Elections Live: इस चरण में यूपी की हॉट सीट कन्‍नौज

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में सबसे हॉट सीट कन्नौज है जहां से सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, कन्नौज, अकबरपुर और बहराइच में मतदान शुरू हो गया है। मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस चरण में कुल 2 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरुष, 1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला और 947 थर्ड जेंडर हैं.

Phase 4 Live Updates: सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम
चौथे चरण के लिए कुल 4661 उड़न दस्ते, 4438 स्थैतिक निगरानी दल, 1710 वीडियो निगरानी दल और 934 वीडियो देखने वाली टीमें मतदाताओं को किसी भी प्रकार के प्रलोभन से सख्ती से और तेजी से निपटने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी रख रही हैं. सुरक्षा की बात की जाए तो कुल 1016 अंतरराज्यीय और 121 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियां शराब, ड्रग्स, नकदी और मुफ्त वस्तुओं के किसी भी अवैध प्रवाह पर कड़ी निगरानी रख रही हैं. समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Live: IMD की हरी झंडी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, चौथे चरण में मतदान के लिए गर्म मौसम की स्थिति के बारे में कोई महत्वपूर्ण चिंता की बात नहीं है. मौसम पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि मतदान वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे तापमान रहने की संभावना है और इन इलाकों में लू जैसी स्थिति नहीं रहेगी. हालांकि, मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पानी, शामियाना और पंखे सहित चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

Lok Sabha Elections: पीएम मोदी ने की अधिक से अधिक मतदान करने की अपील

Lok Sabha Elections LIVE: भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी अपना वोट डालने पहुंचे

Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Live: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. भाजपा नीत राजग  के इन 96 लोकसभा सीट में से 40 से अधिक पर वर्तमान में सांसद हैं. लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर देश को सशक्त करें- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं यहां से 7 बजे वोट करूंगा और 7:20 बजे मैं अपने लोगों के बीच रहूंगा. प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश और दुनिया में विश्वसनीयता कायम किया हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी आज लोगों को एक आशा की किरण दिख रहे हैं, इसलिए सभी देशवासी अपना वोट दें और पीएम नरेंद्र  मोदी के नाम पर देश को सशक्त करें.”

Lok Sabha Elections: ओवैसी समेत इन दिग्‍गजों की किस्‍मत दांव पर
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय, बिहार), नित्यानंद राय (उजियारपुर, बिहार) और रावसाहेब दानवे (जालना, महाराष्ट्र) शामिल हैं. इनके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (दोनों बहरामपुर, पश्चिम बंगाल से), भाजपा की पंकजा मुंडे (बीड, महाराष्ट्र), एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद-तेलंगाना) और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला (कडप्पा) चुनाव मैदान में हैं.





Source link

x