Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting Live Updates Voting For The Fifth Phase Of Lok Sabha Elections Today – Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू, कई दिग्गजों की साख दांव पर
छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर पांचवे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. पांचवें चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान शनिवार की शाम समाप्त हो गया था. इस चरण में दो ‘हाई प्रोफाइल’ सीट रायबरेली और अमेठी में भी मतदान हो रहा है, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मैदान में हैं.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मध्य कश्मीर के सोइबग गांव में रोड शो किया. पूरे देश में तापमान बढ़ गया है, लेकिन चुनाव प्रचार की गर्मी में कोई कमी नहीं आई है.
पांचवें चरण में जिन सीट पर मतदान हो रहा है, उनमें से 40 से अधिक सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास थी. महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.
Live Updates :
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. पांचवे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
पांचवे चरण का मतदान शुरू होने से पहले बिहार के एक मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली.
#WATCH बिहार: मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर #LokSabhaElections2024 के लिए मतदान शुरू होने से पहले महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली। pic.twitter.com/LAV8UcxrTE
– ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
Lok Sabha Election 5th phase voting day : पांचवे चरण में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं जिनमें राजनाथ सिंह (लखनऊ, उत्तर प्रदेश), पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर, उप्र) और शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल), लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र) और भाजपा के राजीव प्रताप रूडी तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) शामिल हैं.
5th phase voting day : लेह और लद्दाख के मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग शुरू
माथो, लेह और लद्दाख: लद्दाख लोकसभा सीट के मतदान केंद्र क्रमांक 270, राजकीय उच्च विद्यालय मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग शुरू हुई.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की वोटर्स से वोट डालने की अपील
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “लोकसभा चुनाव के पहले चार चरण अद्भुत रहे हैं. बीजेपी के नजरिए से देखें तो हम 270 से ज्यादा सीटें जीत चुके हैं. चुनाव के पांचवें चरण में, मुझे विशेषकर रायबरेली सहित यूपी की 14 सीटों पर भाजपा के लिए एकतरफा समर्थन दिख रहा है… मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें… यह चुनाव ऐतिहासिक है.
पांचवें चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होगा. रायबरेली लोकसभा सीट के संशिक्षा क्रिएटिव स्कूल मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग शुरू हुई.
#WATCH उत्तर प्रदेश: रायबरेली लोकसभा सीट के संशिक्षा क्रिएटिव स्कूल मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग शुरू हुई। #LokSabhaElections2024 के पांचवें चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होगा। pic.twitter.com/A8iJQDJvWl
– ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.”
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव…
– Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान आज
छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर आज पांचवें चरण के तहत वोट डाले जाएंगे.