Lok Sabha Elections 2024 PM Modi Election Affidavit Prime Minister Narendra Modi Has Four Gold Rings – PM मोदी हाथ में नहीं पहनते लेकिन सालों से संभालकर रखीं हैं सोने की चार अंगूठियां
नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया. चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामे के मुताबिक पीएम की कुल संपत्ति 3,02,06,889 रुपये है, जिसमें 2,85,60,338 रुपये का फिक्स डिपॉजिट है. उनके पास ज्वेलरी के तौर पर सोने की चार अंगूठियां भी हैं. इनकी क़ीमत 2,67,750 रुपये है.
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने सालों से इन अंगूठियों को संभाल कर रखा है, हालांकि वो इसे पहनते नहीं दिखते हैं. पीएम मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है.
पत्नी के नाम में उन्होंने जशोदाबेन का नाम लिखा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 52 हज़ार 920 रुपये की नकदी है. गुजरात के गांधीनगर के बैंक अकाउंट में पीएम के पास 73,304 रुपये और वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल ₹7000 जमा हैं.
ये भी पढ़ें : PM मोदी के पास कितना है पैसा? आज वाराणसी में दाखिल उनके चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल जानिए
पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग स्कीम में ₹9,12,398 इनवेस्ट किया हुआ है.
प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था. 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. तो वहीं 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.
ये भी पढ़ें : PM Narendra Modi Affidavit: PM मोदी की कितनी बढ़ी संपत्ति? कितना भरते हैं टैक्स? जानिए हर एक बात
ये भी पढ़ें : कहां से पढ़ाई, कौन सी डिग्री… जानें- PM मोदी ने 2024 के चुनावी हलफनामे में दी है क्या जानकारी