Lok Sabha Elections 2024: Tejashwi Said- India Alliance Will Get More Than 300 Seats – लोकसभा चुनाव में 300 सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन… : तेजस्वी यादव का बड़ा दावा


pmp0a33g tejashwi Lok Sabha Elections 2024: Tejashwi Said- India Alliance Will Get More Than 300 Seats - लोकसभा चुनाव में 300 सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन... : तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

पटना:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर धुआंधार प्रचार अभियान जारी है. बिहार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव स्वास्थ्य परेशानियों के बाबजूद ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. तेजस्वी यादव ने एकबार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है. साथ ही चुनाव को लेकर बड़ा दावा भी किया है.

यह भी पढ़ें

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को 300 से अधिक सीट मिलने का दावा कर रहे हैं. चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को जनता का समर्थन मिल रहा है. ‘इंडिया’ गठबंधन को 300 से सीटें मिलेगी. इस बार सच के आगे झूठ नहीं टिकने वाला है और हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और जनता का पूरा प्यार हम लोगों को मिल रहा है.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश भर में युवाओं के बीच जो सबसे बड़ा मुद्दा बन रहा है. वह अग्निवीर योजना है. हमारी अधिकारियों से बात हुई है. सरकार पुलिस में भी अग्निवीर योजना लाना चाहती है. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो ओल्ड पेंशन स्कीम को खत्म कर दिया गया.

सम्राट चौधरी ने कहा कि 4 जून रिजल्ट के बाद सभी भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि छोड़ो यार, उनके बारे में कोई अट्रैक्शन नहीं लेता है. उनकी सभा में चार लोग तक नहीं पहुंचते हैं. केजरीवाल के द्वारा बीजेपी कार्यालय पर धरना देने के संबंध में तेजस्वी ने कहा कि केजरीवाल ठीक बोल रहे हैं और अच्छा काम कर रहे हैं.

बता दें, सम्राट चौधरी ने कहा था कि भ्रष्टाचार करने वाले लोग भाजपा से परेशान हैं. सभी भ्रष्टाचारियों को ठोक के जेल में डालूंगा, जो भ्रष्टाचार करेंगे उसे कोई बचा नहीं सकता है. पीएम मोदी की गारंटी है, सीएम केजरीवाल, हेमंत सोरेन, लालू यादव सबको जेल में ही रहना है.

ये भी पढ़ें:- 
बिहार : रील बनाने के चक्कर में 6 युवक-युवती गंगा में डूबे, 2 को निकाला गया बाहर, 4 अब भी लापता



Source link

x