Lok Sabha Elections 2024 Thiruvananthapuram People Know Shashi Tharoor On Rajiv Chandrashekhars Open Debate Challenge – लोग जानते हैं कि कौन बहस से बचता रहा…: राजीव चन्द्रशेखर की खुली बहस की चुनौती पर शशि थरूर


i0bfb6pg shashi tharoor rajeev Lok Sabha Elections 2024 Thiruvananthapuram People Know Shashi Tharoor On Rajiv Chandrashekhars Open Debate Challenge - लोग जानते हैं कि कौन बहस से बचता रहा...: राजीव चन्द्रशेखर की खुली बहस की चुनौती पर शशि थरूर

केरल की सभी 20 लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.

तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजीव चंद्रशेखर को टिकट दिया है. तिरुवनंतपुरम वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर का निर्वाचन क्षेत्र है. लोकसभा चुनाव शुरू से कुछ ही दिन पहले दोनों नेताओं ने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर बहस का स्वागत किया है. दरअसल राजीव चन्द्रशेखर ने हाल ही में कहा था कि वह क्षेत्र में विकास पर थरूर के साथ बहस करने के लिए तैयार हैं. थरूर ने तुरंत चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता जानते हैं कि कौन बहस से बच रहा है.

यह भी पढ़ें

“हां, मैं बहस का स्वागत करता हूँ.लेकिन तिरुवनंतपुरम के लोग जानते हैं कि अब तक कौन बहस से बचता रहा है. आइए हम राजनीति और विकास पर बहस करें. आइए हम महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता और भाजपा की नफरत की राजनीति के 10 वर्षों के प्रचार पर बहस करें. आइए तिरुवनंतपुरम के विकास और पिछले 15 वर्षों में हमने जो प्रगति की है, उसके बारे में भी चर्चा करें”

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनयिक थरूर ने 2009 के लोकसभा चुनावों में तिरुवनंतपुरम सीट जीतकर राजनीति में कदम रखा था . उन्होंने 2019 के आम चुनाव में जीत की हैट्रिक बनाई थी.

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट दोनों पार्टियां के लिए अहम मानी जा रही है. सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास राज्य मंत्री चन्द्रशेखर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जो इस समय राज्यसभा से सांसद हैं. दूसरी ओर शशि थरूर इस सीट पर चौथी बार चुनाव जीतने उतरे हैं.  वहीं भाकपा ने वरिष्ठ नेता पन्नियन रवींद्रन को इस सीट से टिकट दिया है. 

केरल की सभी 20 लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. जबकि नतीजे 4 जून को घोषित किए जाने हैं.

ये भी पढ़ें- कल लगेगा साल का पहला और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण, धरती पर होगा कुछ देर के लिए अंधेरा, जानें सूतक काल का समय और ग्रहण के दौरान खाने-पीने से जुड़ी..

VIDEO-





Source link

x