Lok Sabha Elections 2024: Who Did What In Rae Bareli? Amit Shah Vs Priyanka Gandhi – रायबरेली को लेकर किसने क्या किया? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आमने-सामने
कांग्रेस नेता ने कहा, “कांग्रेस ने गंगा ब्रिज, रेल कोच फैक्ट्री, AIIMS, NIFT, FDDI, लखनऊ से रायबरेली तक 4-लेन, रिंग रोड, 5 राष्ट्रीय राजमार्ग दिए, हमने एक मोटर ड्राइविंग स्कूल खोला, उन्होंने इसे बंद कर दिया. हमने स्पाइस पार्क खोला, उन्होंने इसे बंद कर दिया. आठ फ्लाईओवर, कोविड महामारी के दौरान MPLADS के माध्यम से मदद, रेलवे वॉशिंग लाइन, रेलवे स्टेशनों का मॉडिफिकेशन, 10 रेलवे अंडरपास, रायबरेली से डलमऊ तक केंद्रीय निधि का उपयोग करके सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य, उन्होंने रायबरेली के लिए क्या किया.”
सोनिया गांधी कितनी बार रायबरेली आईं? : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा पूछे गए पांच सवालों को लेकर प्रियंका गांधी ने जवाब दिया है. शाह ने पूछा था कि, “पिछले पांच सालों में सोनिया गांधी कितनी बार रायबरेली आईं? यदि वह नहीं आ सकीं तो राहुल या प्रियंका कितनी बार यहां उनके परिवार से मिलने आए?”
उन्होंने आरोप लगाया, “एनटीपीसी का बॉयलर फट गया और कई लोग मर गए लेकिन गांधी परिवार से कोई यहां नहीं आया. बछरावां में ट्रेन हादसा हुआ लेकिन कोई नहीं आया. एक नाव पलटने से लोगों की मौत हो गई और फिर महिलाएं बिजली की चपेट में आ गई. पांच लड़कियां भी डूबकर मर गईं. इन घटनाओं के दौरान गांधी परिवार कहां था? दिनेश प्रताप सिंह (भाजपा उम्मीदवार) सभी पीड़ित परिवारों से मिले थे.”
गृह मंत्री ने पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर हमला करते हुए दावा किया था कि उन्होंने अपनी सांसद निधि का 70 फीसदी अपने वोट बैंक पर खर्च किया है.
कांग्रेस और बीजेपी के बीच अमेठी और रायबरेली की प्रतिष्ठापूर्ण सीटों पर कब्जा करने के लिए घमासान तेज हो गया है.
रायबरेली से इस बार राहुल गांधी हैं कांग्रेस उम्मीदवार
पिछले करीब दो दशकों से रायबरेली से सोनिया गांधी जीतती रही हैं. हालांकि इस बार उनकी इस सीट से राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवार हैं. 77 साल की सोनिया गांधी ने “स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र” का हवाला दिया था और वे फरवरी में राज्यसभा पहुंची थीं. लोकसभा से राज्यसभा में जाने की घोषणा करते हुए उन्होंने रायबरेली के लोगों से “मेरे परिवार के साथ” रहने का आह्वान किया था. रायबरेली से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके पति फिरोज गांधी भी सांसद रह चके हैं.
राहुल गांधी ने 2004 से अमेठी का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन 2019 में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए. वह केरल के वायनाड से मौजूदा सांसद हैं. राहुल गांधी इस बार रायबरेली के साथ ही वायनाड से भी उम्मीदवार हैं. गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी सीट से मैदान में उतारा गया है.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को रायबरेली में मतदान होगा.