Lok Sabha Elections Can Be Held Earlier, Not Next Year : Bihar CM Nitish Kumar – लोकसभा चुनाव अगले साल नहीं, पहले भी हो सकते हैं : बिहार CM नीतीश कुमार


lk0lljug nitish kumar Lok Sabha Elections Can Be Held Earlier, Not Next Year : Bihar CM Nitish Kumar - लोकसभा चुनाव अगले साल नहीं, पहले भी हो सकते हैं : बिहार CM नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने उम्मीद जताई कि हमारे द्वारा किए गए अच्छे काम को भुलाया नहीं जाएगा. (फाइल)

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य लोगों की उपस्थिति में यह टिप्पणी की. मुख्यमंत्री ने यहीं से ग्रामीण कार्य विभाग की 6,680.67 करोड़ रुपये की 5,061 परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया. विभाग के इंजीनियरों और विभिन्न अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए, नीतीश ने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि लंबित कार्य जनवरी, 2024 तक पूरे हो जाएंगे. मैं कहूंगा, इससे पहले इन्हें पूरा करने का प्रयास करें. आप कभी नहीं जानते कि चुनावों की घोषणा कब हो सकती है.’

यह भी पढ़ें

जद (यू) के शीर्ष नेता नीतीश ने कहा, ‘चुनाव अगले साल नहीं, पहले भी हो सकते हैं.’

गौरतलब है कि विपक्षी एकता के नीतीश के प्रयासों के कारण ही भाजपा विरोधी नेता एक आम रणनीति तैयार करने के लिए अगले सप्ताह पटना आने पर सहमत हुए हैं. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केन्द्र सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा, ‘केन्द्र ने 2015 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर खर्च में अपना हिस्सा घटाकर 60 फीसदी कर दिया, जबकि 40 फीसदी राज्यों को वहन करने के लिए छोड़ दिया.’

उन्होंने कहा, ‘ग्रामीण सड़क योजना अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 2000 में शुरू की गई थी, उस वक्त केन्द्र पूरा खर्च वहन कर रहा था.”

बिहार में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर मौजूद नीतीश अटल बिहार वाजपेयी के नेतृत्व वाली केन्द्र की तत्कालीन राजग सरकार में मंत्री थे. उन्होंने केन्द्र की मौजूदा सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से लक्षित एक अन्य टिप्पणी में कहा, ‘आजकल, कोई भी वाजपेयी द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को याद नहीं करता है.”

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि हमारे द्वारा किए गए अच्छे काम को भुलाया नहीं जाएगा.’

ये भी पढ़ें :

* “विपक्षी एकता का फायदा तभी मिलेगा, जब…” : गुलाम नबी आजाद

* दरभंगा AIIMS को लेकर केंद्र और बिहार सरकार में टकराव, नीतीश कुमार ने लगाया “टालमटोल” का आरोप

* “नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं” : JDU अध्‍यक्ष ललन सिंह का बयान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x