Lok Sabha Elections: Kumaraswamy Said, Decision On Electoral Pact Will Be Taken When The Time Comes – समय आने पर… : लोकसभा चुनाव में JDS का BJP के साथ गठबंधन के सवाल पर कुमारस्वामी


o71c4d0g hd Lok Sabha Elections: Kumaraswamy Said, Decision On Electoral Pact Will Be Taken When The Time Comes - समय आने पर... : लोकसभा चुनाव में JDS का BJP के साथ गठबंधन के सवाल पर कुमारस्वामी

रामनगर:

जनता दल (सेक्युलर) नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए चुनावी समझौते पर निर्णय समय आने पर लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास फिलहाल संसदीय चुनाव के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है.पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जद (एस) के बीच संभावित गठबंधन और उनके चुनाव लड़ने की अटकलों के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘राजनीति में कई तरह की बातों और अटकलों का उभरना स्वाभाविक है, चाहे वह अफवाह हो या उसमें कितनी भी वास्तविकता हो, लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने पर ही इन प्रश्नों के उत्तर मिल सकते हैं.”

यह भी पढ़ें

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के संबंध में मेरे सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है और न ही मेरे चुनाव लड़ने को लेकर कोई निर्णय किया गया है.” भाजपा के साथ किसी चुनावी तालमेल के बारे में पूछे जाने पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘पिछले पांच दिन में, जद (एस) ने पार्टी कार्यालय में जीते और हारे दोनों तरह के उम्मीदवारों की जिलेवार बैठकें की है और उन बैठकों में सभी ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे मेरे साथ खड़े रहेंगे और मेरे साथ ईमानदारी से सहयोग करेंगे.’

यह पूछे जाने पर कि क्या अन्य दलों के साथ समझौते से सहायता मिल सकती है, उन्होंने कहा, ”देखते हैं, स्थिति आने पर हम तय करेंगे कि क्या करना है.” विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद, मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें थीं कि जद (एस) 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करेगी. यह भी कहा गया था कि कुमारस्वामी ने अपनी हालिया नयी दिल्ली यात्रा के दौरान भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. जद(एस) ने हालांकि इन खबरों का खंडन किया है.

कर्नाटक में 28 लोकसभा सीट हैं. भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में 25 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि उसके समर्थन वाले एक निर्दलीय ने एक सीट पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस और जद (एस) ने एक-एक सीट जीती थी.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x