Lok Sabha Elections: Voting On 94 Seats In The Third Phase, Litmus Test Of Many Union Ministers – लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की अग्निपरीक्षा



3lgkomto amit shah Lok Sabha Elections: Voting On 94 Seats In The Third Phase, Litmus Test Of Many Union Ministers - लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की अग्निपरीक्षा

तीसरे चरण में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसमें सबसे अहम गांधीनगर सीट है, यहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी मैदान में हैं. वह दूसरी बार इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के सोनल रमणभाई पटेल और बीएसपी के मोहम्मद दानिश देसाई से है.

वहीं, पोरबंदर लोकसभा सीट से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के ललित वसोया और बीएसपी के एनपी राठोड से हो रहा है.

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे मांडविया 

मांडविया पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वो दो बार से राज्यसभा सांसद हैं. इसके अलावा गुजरात की राजकोट सीट पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम रुपाला चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस ने धानानी परेश और बीएसपी के चमन भाई नागजीभाई सवसानी से होगा.

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट पर भी मंगलवार को मतदान होना है. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के टिकट से चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने यादवेंद्र राव देशराज और बीएसपी ने धनीराम चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है.

विदिशा से भाजपा उम्‍मीदवार पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान

वहीं, मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान किस्मत आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा और बीएसपी के किशन लाल से है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजगढ़ सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने इस सीट से रोडमल नागर और बीएसपी ने डॉ. राजेंद्र सूर्यवंशी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

UP की 10 लोकसभा सीटों पर भी होगी वोटिंग 

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इसमें आगरा से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने सुरेंद्र चंद्र और बीएसपी ने पूजा अमरोही को टिकट दिया हैं.

महाराष्ट्र की बारामती सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव मैदान में हैं, उनके खिलाफ इस सीट पर उनकी ननद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

इसके अलावा रत्नागिरी सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार विनायक राउत से है.

ये भी पढ़ें :

* लूटे गए भ्रष्टाचार के धन को लोगों को लौटाने पर कानूनी सलाह ले रहा हूं: PM मोदी

* मुस्लिम तुष्टीकरण से कांग्रेस को नहीं मिलेगा फायदा, पीएम मोदी का 400 सीटों का लक्ष्य होगा पूरा : रोहन गुप्ता

* “ऐसी क्रिएटिविटी…” : जब PM मोदी ने खुद के डांस का एडिटेड VIDEO को X पर किया रिपोस्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x