Lok Sabha Polls 2024 Phase 1 Live Updates: Uttar Pradesh, Bihar, Rajasthan Include 21 States, 102 Seats Voting – Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Live Updates: पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी, नागपुर में RSS प्रमुख भागवत ने डाला वोट


Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Live Updates: पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान जारी, नागपुर में RSS प्रमुख भागवत ने डाला वोट

Elections 2024 Phase 1 Voting: पहले चरण का मतदान

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के तहत आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी है. महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने मतदान किया. पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए वह मतदान केंद्र से बाहर निकले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है! वहीं, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, “आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है.”

पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर, यूपी की 80 में से 8 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र की 5, असम की 5, उत्तराखंड की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय की 2, अरुणाचल प्रदेश की 2 और मणिपुर की 2 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इसके अलावा पुडुचेरी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड और अंडमान-निकोबार की 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज (Voting) में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं. पहले फेज में 8 केंद्रीय मंत्रियों, 2 पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सर्बानंद सोनोवाल और भूपेन्द्र यादव, कांग्रेस के गौरव गोगोई, और द्रमुक की कनिमोई शामिल हैं. पिछले चुनाव (2019) में यूपीए ने इन 102 सीटों में से 45 और एनडीए ने 41 सीटें जीती थीं. लोकसभा चुनाव के पहले फेज के साथ ही अरुणाचल प्रदेश (60 सीटें) और सिक्किम (32 सीटें) में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. नतीजे 4 जून को आएंगे.

LIVE UPDATES…

Lok Sabha Elections: छिंदवाड़ा की जनता देगी सच्‍चाई का साथ- कमल नाथ
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने छिंदवाड़ा में कहा, “मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वे सच्चाई के साथ खड़े रहेंगे.”

Amit Shah on Voting: भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए करे वोट : अमित शाह
आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें, क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है. आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है. मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो. जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएँ पहुँचायी हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो.

Lok Sabha Elections Phase 1: वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतारें
पश्चिमी गारो हिल्स के तुरा में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में काफी लोग खड़े नजर आए. मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा भी वोट डालने के लिए यहां मौजूद हैं.

राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्‍मेदारी: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “…शांति और सद्भाव बंगाल के लोग चाहते हैं और बंगाल के लोग इसके हकदार हैं. यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वहां शांति और सद्भाव हो. राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखें, खासकर चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों पर मामला दर्ज किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए, यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है.”

Lok Sabha Elections Voting: मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा- जितिन प्रसाद
यूपी के मंत्री और पीलीभीत से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा, “आज यहां मतदान का दिन है और प्रधानमंत्री 400 सीटें पार करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. मुझे पीलीभीत की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा, कमल खिलेगा.”

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसीसी पुरूषोत्तम ने डाला वोट

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट
तमिलनाडु में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान करते समय चिदंबरम को शायद कोई समस्‍या आ रही थी, जिसके बाद उन्‍होंने बूथ में मौजूद निर्वाचन अधिकारी को अपने पास बुलाया. इसके बाद वह अपना वोट डाल पाए. वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, “मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका. जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा. यह चुनाव का पहला चरण है. आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे.”

वोट डालने के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- “मतदान हमारा कर्तव्य”
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मतदान किया. पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए वह मतदान केंद्र से बाहर निकले. इसके बाद मोहन भागवत ने कहा, “मतदान हमारा कर्तव्य है, हमारा अधिकार है. 100% मतदान होना चाहिए. मैंने अपना वोट डाल दिया है.”

Lok Sabha Elections 2024: मतदान करना लोकतंत्र के लिए आवश्यक
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान को लेकर केंद्रीय मंत्री और राजस्‍थान के अलवर से भाजपा उम्मीदवार भूपेन्द्र यादव ने कहा, “आज मतदान का पहला चरण है, यह मतदान करने का समय है. मैं सभी से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. बड़ी संख्या में मतदान करना लोकतंत्र के लिए आवश्यक है.”

PM Narendra Modi: लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व: PM मोदी

Lok Sabha Elections 2024: 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का आगाज आज से हो गया है. पहले फेज के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज (Voting) में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Phase 1 Election voting: हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारियां की- CEC राजीव कुमार

CEC राजीव कुमार ने कहा, “हमने बहुत मेहनत की है. हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है… अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है…”

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में मतदान केंद्र की तैयारियां

अरुणाचल प्रदेश: तवांग में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है.लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व में आज मतदान हो रहा है.





Source link

x