Loksabha Election 2024 Rahul Gandhi Lahar Singh Siroya Congress Rahul Gandhi Fight From Raebareli – आखिरकार अमेठी छोड़कर…, राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बोले BJP सांसद लहर सिंह सिरोया
नई दिल्ली:
इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी रायबरेली से भी चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने शुक्रवार सुबह इसकी औपचारिक घोषणा की है. कांग्रेस की इस घोषणा के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी पर हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद लहर सिंह सोरिया ने कांग्रेस के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा है.
यह भी पढ़ें
Finally, @rahulgandhi ran away from #Amethi. His ‘Daro Mat’ slogan has today died a natural death. From now, watch #RaeBareli run away from him and seek safety in our party candidate. Just watch.@INCIndia@BJP4India@PMOIndia@kharge@priyankagandhi@Jairam_Rameshhttps://t.co/bxV0vVDUeP
— Lahar Singh Siroya (Modi Ka Parivar) (@LaharSingh_MP) May 3, 2024
उन्होंने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर सोशल मिडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आखिरकार, राहुल गांधी अमेठी छोड़कर भाग गए. उनके ‘डरो मत’ के नारे की आज नेचुरल डेथ हो गई है. अब से रायबरेली की जनता राहुल से दूर भागेगी और हमारी पार्टी के उम्मीदवार के पास आकर सुरक्षित महसूस करेगी. आप देखिए…
बता दें कि लहर सिंह सिरोया ने 2 मई को भी राहुल गांधी पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि राहुल गांधी हमेशा दूसरों से कहते थे कि “डरो मत’. लेकिन आजकर वह यह कहना बंद कर चुके हैं. मैं उनके ही स्लोगन का इस्तेमाल करते हुए कहना चाहता हूं डरो मत, अमेठी से लड़ो. इसमे डरने जैसा कुछ नहीं है राहुल गांधी.