Loksabha Elections 2024 Jp Nadda In Madhya Pradesh Jabalpur On Bjp Achievement And Victory – अब हमें अपनी जीत पर संदेह नहीं: मध्य प्रदेश के जबलपुर में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
[ad_1]

मध्य प्रदेश में जेपी नड्डा की चुनावी जनसभा.
नई दिल्ली:
देश में 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections 2024) के लिए चुनाव प्रचार लगातार जारी है. बीजेपी अपनी शानदार जीत के लिए चुनाव प्रचार में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda On Election Victory) मंगलवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के शासन में बीजेपी की उपलब्धियों का जिक्र वहां की जनता के सामने किया. जेपी नड्डा ने कहा कि पिछली पीढ़ियों की कड़ी मेहनत की वजह से ही बीजेपी शानदार जीत की राह पर आगे बढ़ रही है.
Table of Contents
“तब हमारे मन में जीत को लेकर संदेश था”
यह भी पढ़ें
जेपी नड्डा ने जबलपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमने वह युग देखा है जब हम अपना नामांकन दाखिल करते वक्त अपनी जीत को लेकर बिल्कुल भी निश्चिंत नहीं थे. आज, बीजेपी शानदार जीत की राह पर आगे बढ़ रही है. उस समय जब हम नामांकन पत्र दाखिल करते थे, हमारे मन में यह संदेह था कि हम चुनाव जीतेंगे या नहीं? अब जब हम युद्ध के मैदान में उतरे हैं तो हमें अपनी जीत पर संदेह नहीं, बल्कि हम सोचते हैं कि वोटों का अंतर कितने प्रतिशत होगा. यह काम करने वाली पीढ़ियों की कड़ी मेहनत और बलिदान है, जिसकी वजह से पार्टी यहां तक पहुंची है.”
जेपी नड्डा ने गिनवाई बीजेपी की उपलब्धियां
जेपी नड्डा ने इस दौरान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने और तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने समेत पार्टी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सब सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक विचारधारा पर आधारित पार्टी हैं. कोई भी नेता तीन तलाक को हटाने की हिम्मत नहीं कर सका, लेकिन मोदी सरकार तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को मुख्यधारा में लाई.
“पीएम मोदी की इच्छा, अमित शाह की रणनीति”
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “लोग कहते थे कि धारा 370 नहीं हटेगी, लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में, उनकी इच्छा की वजह और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की वजह से, धारा 370 निरस्त हो गई और देश में ‘एक राष्ट्र, एक निशान, एक संविधान’ सुनिश्चित किया गया. इससे पहले जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के शहडोल में एक संबोधन में, कांग्रेस पर देश में उनकी ‘विभाजनकारी राजनीति’ को लेकर हमला बोला था.
ये भी पढ़ें-चुनावी बॉन्ड के खुलासे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया : अखिलेश
ये भी पढ़ें-असम : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ प्रत्याशियों ने नामंकन पत्र दाखिल किए
[ad_2]
Source link