Loksabha Elections 2024 Opposition Parties Meeting Against Bjp Will Be Held In Patna On 23 June – BJP के खिलाफ 23 जून को पटना में विपक्ष का जमावड़ा, सभी विपक्षी दलों के बड़े नेता होंगे शामिल
लल्लन सिंह के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस पार्टी से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी ने शामिल होने की सहमति दे दी है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सीपीआई के सचिव डी राजा, सीपीएम सीताराम येचुरी, माले के सचिव दिपांकर भट्टाचार्य ने भी मीटिंग में शामिल होने की सहमति दे दी है.
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “सबकी राय के बाद तय हो गया है कि पटना में एक बड़ी बैठक होगी. सभी नेताओं ने अपनी सहमति दे दी है. महागठबंधन की सरकार बनने पर नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और सभी लोगों की यह कोशिश थी की ज्यादा से ज्यादा विपक्ष को गोलबंद किया जाए, एक साथ बैठा जाए, नीति तय की जाए. सबका प्रयास इसमें लगा.”
तेजस्वी ने कहा, “नीतीश कुमार के साथ मैंने खुद कई नेताओं से मुलाकात की. मुझे लगता है कि सब लोग एक प्लेटफॉर्म पर आ रहे हैं. देश के जो हालात हैं, लोकतंत्र पर प्रहार हो रहा है. संविधान से छेड़छाड़ हो रही है. मुद्दे की बात नहीं हो रही है. एक तरफा तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है. इसको देखते हुए पटना में अहम बैठक पटना में हो रही है. मुझे लगता है कि इस बैठक के बाद एक पॉजिटिव रिजल्ट सामने आएगा.”
पहले यह बैठक 19 मई को होने वाली थी. लेकिन, कर्नाटक विधानसभा चुनाव और वहां कांग्रेस की सरकार बनने के बाद शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विपक्षी एकता की बैठक को टाल दिया गया था. इसके बाद मई के अंतिम सप्ताह में इस बैठक को करना था वह भी बैठक नहीं हो पायी. फिर 12 जून की तारीख तय की गई. इस तारीख को लेकर सभी दलों ने सहमति भी जताई. हालांकि, यह बैठक भी नहीं हो पाई. अब 23 जून की तारीख दी गई है.
ये भी पढ़ें:-
विपक्षी एकता के लिए नीतीश की कोशिशें सराहनीय, पर केसीआर और केजरीवाल पर भरोसा नहीं : कांग्रेस
नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव को लेकर दिए ‘फॉमूले’ पर कांग्रेस ने लगाई मुहर, NDTV से बोले केसी त्यागी
पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में जरूर भाग लेंगे: कांग्रेस