Lotus did not bloom on these seats of Delhi Burari Matia Mahal AAP dominance on these seats in Delhi elections
[ad_1]
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 मे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बहुमत के साथ अपनी जबरदस्त वापसी की है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. लेकिन आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसी सीटों के बारे में बताएंगे, जहां बीजेपी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. जानिए दिल्ली की 70 सीटों में वो कौन सी सीट है, जहां लंबे समय से आप का दबदबा है.
Table of Contents
कांग्रेस का सफाया
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ बीजेपी की 27 साल बाद वापसी हुई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का बिल्कुल सफाया हो चुका है. इसके अलावा पिछले एक दशक से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है. हालांकि इन 22 सीटों में कुछ ऐसी सीटें भी हैं, जहां पर आम आदमी पार्टी अपने गठन के बाद से ही दबदबा बनाए हुए है. आज हम आपको उन सीटों के बारे में विस्तार से बताएंगे.
इन सीटों पर आप का दबदबा
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी के खाते में सिर्फ 22 सीट ही गए हैं. लेकिन इन 22 सीटों में कुछ ऐसी सीटें भी हैं, जहां पर आम आदमी पार्टी लगातार चुनाव जीता है. आज हम आपको दिल्ली के उन सीटों के बारे में बताएंगे, जहां बीजेपी अपना दबदबा बनाने में कमजोर रही है.
बुराड़ी सीट
दिल्ली की बुराड़ी सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा ने जीत हासिल की है. संजीव झा को कुल 121181 वोट मिले हैं. जबकि संजीव झा को 20601 वोटों से जीत हासिल हुई है. बुराड़ी सीट पर NDA से जेडीयू के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार चुनाव मैदान में थे. उन्हें 100580 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस से मंगेश त्यागी उम्मीदवार थे. उन्हें कुल 19920 वोट हासिल हुए हैं. वहीं संजीव झा को कुल 121181 वोट मिले हैं. बुराड़ी सीट पर संजीव झा ने तीसरी बार आम आदमी पार्टी को जीत दिलाई है. संजीव झा ने इससे पहले साल 2015 और 2020 के चुनाव में भी बड़ी जीत हासिल की थी. अब संजीव झा ने 2025 एक बार फिर जीत दर्ज कर जीत की हैट्रीक लगाई है और अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है.
मटिया महल
मटिया महल पर आप की मजबूत पकड़ दिख रही है. आम आदमी पार्टी (आप) के आले मोहम्मद इकबाल ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने 58,120 वोट हासिल किया है. भारतीय जनता पार्टी की दीप्ति इंदौरा को 15,396 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के आसिम अहमद खान 10,295 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे है. बता दें कि इससे पहले भी लगातार आप ने यहां से जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें:चुनाव में जीत के बाद कैसे बनती है सरकार, जानें क्या होता है इसका पूरा प्रोसेस?
[ad_2]
Source link