Love Brain Disorder: प्रेमिका अपने प्रेमी को दिन में करती थी 100 से ज्यादा कॉल, जानें क्या होता है ये ‘लव ब्रेन डिसऑर्डर’
<p>प्रेम को लेकर बहुत सारी कहानियां,गीत-संगीत आप सबने जरूर सुना होगा. लेकिन आज हम आपको प्रेम से ग्रसित एक बीमारी के बारे में बताने वाले हैं. जी हां आपने सही पढ़ा प्रेम में ग्रसित एक बीमारी जिसे लव ब्रेन डिसऑर्डर कहां जाता है. जानिए आखिर क्या है ये लव ब्रेन डिसऑर्डर. कहीं आप या आपके आस-पास दोस्त तो इससे ग्रसित नहीं है ना? आज हम आपको इस बीमारी और इसके लक्षण के बारे में बताएंगे.</p>
<p><strong>लव ब्रेन डिसऑर्डर</strong></p>
<p>बता दें कि चीन में एक 18 वर्षीय महिला जियाओयू को अपने बॉयफ्रेंड के प्रति प्यार और जुनून इस कदर हावी हो गया है कि महिला अपने प्रेमी के बारे में सब कुछ जानना चाहती है. इतना ही नहीं महिला अपने प्रेमी को दिन भर में एक या दो नहीं बल्कि 100 कॉल्स और मैसेज भेजती थी. स्थिति इतना बिगड़ गई थी कि प्रेमिका से परेशान होकर लड़के को पुलिस की भी मदद लेनी पड़ी है. </p>
<p><strong>एक दिन में 100 कॉल्स</strong></p>
<p>स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक जियाओयू का बिहेवियर उसके कॉलेज के पहले साल के दौरान ही शुरू हो गया था. इस दौरान वो अपने प्रेमी पर अत्यधिक निर्भर हो गई थी और उसका प्रेमी कहां है, क्या कर रहा है और किसके साथ है… इन सबके बारे में लगातार अपडेट चाहती थी. इतना ही नहीं ये सब जानने के लिए जियाओयू अपने प्रेमी को दिन भर में 100 से ज्यादा बार फोन करती थी और मैसेज भी करती थी. <br />जानकारी के मुताबिक स्थिति तब बिगड़ गई जब जियाओयू ने अपने प्रेमी को एक ही दिन में 100 से अधिक बार कॉल किया और उसने कोई जवाब नहीं दिया था. बॉयफ्रेंड के जवाब नहीं देने के बाद जियाओयू बहुत गुस्सा और परेशान हो गई थी, इस दौरान जियाओयू ने गुस्से में अपने घर का सामान भी तोड़ दिया था. इस घटना के बाद जियाओयू और अपनी सुरक्षा को लेकर प्रेमी ने पुलिस को बुला लिया था. </p>
<p>जानकारी के मुताबिक एक दिन जियाओयू अपने घर की बालकनी से कूदने की धमकी देने लगी थी. इसी दौरान पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लड़की को काबू में किया था. द साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक उसे अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उसे बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का पता चला था.</p>
<p><strong>क्या है ‘लव ब्रेन’?</strong></p>
<p>जानकारी के मुताबिक ‘लव ब्रेन’ किसी तरह का कोई चिकित्सीय शब्द नहीं है, लेकिन रोमांटिक रिश्तों में प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच इस प्रकार के जुनूनी व्यवहार को ‘लव ब्रेन’ से समझ सकते हैं. इस स्थिति में अक्सर एक पार्टनर दूसरे पार्टनर पर निर्भर हो जाता है और वो हमेशा सामने वाले पार्टनर को अपने साथ देखना चाहता है. इस स्थिति को लव ब्रेन कह सकते हैं. </p>
<p>जानकारी के मुताबिक जिस अस्पताल में जियाओयू का इलाज किया गया था, वहां के डॉक्टर डॉ. डू ना ने बताया कि बॉर्डरलाइन व्यक्तित्व विकार कभी-कभी चिंता, अवसाद और द्विध्रुवी विकार जैसी अन्य स्थितियों के साथ भी हो सकती है. डॉ. डू ने कहा कि लड़की ने अपने प्रेमी से ऐसी उम्मीद की थी कि वह उसके मैसेज और कॉल्स का तुरंत जवाब देगा. उन्होंने आगे कहा कि अक्सर ये उनके साथ होता है कि जिनका बचपन के दौरान अपने माता-पिता के साथ स्वस्थ संबंध नहीं होता है. </p>
<p><strong>क्या है ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर?</strong></p>
<p>अमेरीकी हेल्थ वेबसाइट के मुताबिक हेल्थलाइन के मुताबिक़ ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर एक तरह की ‘साइकोलॉजिकल कंडीशन’ है, जिसमें लोग किसी एक शख़्स पर असामान्य रूप से मुग्ध हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि वो उससे प्यार करते हैं. उन्हें ऐसा लगने लगता है कि उस शख्स पर सिर्फ उनका हक है और उसे भी बदले में उनसे प्यार करना चाहिए. इस दौरान अगर दूसरा शख्स उनसे प्यार नहीं करता है तो वो इसे स्वीकार नहीं कर पाते हैं. </p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/worlds-longest-car-looks-like-which-had-a-helipad-along-with-a-swimming-pool-2673407">Worlds longest Car: ऐसी दिखती है दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसमें स्विमिंग पूल समेत हेलीपैड भी था मौजूद</a></p>
<p> </p>
Source link