Loveyapa Box Office Collection Day 1 Khushi Kapoor Junaid Khan Film First Day Opening Day Collection net in India
Loveyapa Box Office Collection Day 1: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में इस शुक्रवार को रिलीज हुई. इस फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया था लेकिन जेन जी लव स्टोरी पर बेस्ड ये फिल्म रिलीज के पहले दिन दर्शकों को सिनेमाघरों में नहीं खींच पाई. इसी के साथ इसकी ओपनिंग भी काफी ठंडी रही. चलिए यहां जानते हैं ‘लवयापा’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘लवयापा’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?
अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित ‘लवयापा’ 2022 की रिलीज तमिल फिल्म लव टुडे का रीमेक है. ‘लवयापा’ को वैलेंटाइन वीक में रिलीज किया गया है. हालांकि ‘लवयापा’ को दर्शकों का प्यार मिलता नजर नहीं आ रहा है. रिलीज के पहले ही दिन ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों में ऑडियंस के लिए तरसती हुई नजर आई. वैसे फिल्म के ट्रेलर और इसके गानों को भी कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था जिसके चलते इसका बज भी खास नहीं था. वहीं अब फिल्म की रिलीज क पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लवयापा’ ने रिलीज के पहले दिन 1.50 करोड़ की कमाई की है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘लवयापा’ को बैडएस रवि कुमार से मिली मात
वहीं ‘लवयापा’ का बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार से क्लैश हुआ है. हिमेश की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन (2.75 करोड़) खुशी और जुनैद की रोम-कॉम से ज्यादा कमाई की है. ऐसे में लग रहा है कि वीकेंड पर भी बैडएस रवि कुमार ‘लवयापा’ को धो देगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.
‘लवयापा’ स्टोरी और स्टार कास्ट
‘लवयापा’ गौरव (जुनैद) और बानी (खुशी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी लव स्टोरी में तब प्रॉब्लम्स खड़ी हो जाती है जब खुशी के पिता (आशुतोष राणा) उन्हें अपने फोन को एक्सचेंज करने और अपने प्यार को साबित करने का चैलेंज देते हैं. लवयापा की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा ग्रुशा कपूर, युक्तम खोसला, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा, देविशी मदान, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता, जेसन थाम, यूनुस खान और कुंज आनंद ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय संग लिए फेर, देखें शादी की पहली तस्वीरें