loveyapa box office collection day 2 aamir khan son Junaid khan Khushi Kapoor film bad performance
Loveyapa Box Office Collection Day 2: सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म लवयापा लेकर आए. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई. ये जुनैद की पहली थिएटर रिलीज फिल्म है. इस फिल्म में वो श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आए. खुशी कपूर की भी ये पहली थिएटर रिलीज है. फिल्म को लेकर बहुत बज क्रिएट किया गया. खुशी और जुनैद ने जमकर प्रमोशन किया. यहां तक कि आमिर खान ने भी फिल्म को प्रमोट किया. लेकिन फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कुछ भी काम नहीं आया.
लवयापा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
लवयापा ने 1.15 करोड़ से ओपनिंग की थी. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के दूसरे दिन 1.50 करोड़ कमाने की खबरें हैं. इस हिसाब से फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 2.65 करोड़ है. ये फिल्म के बजट के हिसाब से बहुत ज्यादा कम है. इससे अच्छा कलेक्शन तो हिमेश रेशमिया की फिल्म खराब रिव्यू मिलने के बावजूद बैडऐस रविकुमार कर रही है.
सनम तेरी कसम से पिछड़ी लवयापा
वहीं फिल्म सनम तेरी कसम ने री-रिलीज के पहले दिन झंडे गाड़ दिए. फिल्म ने पहले दिन 5.14 करोड़ का बिजनेस किया है. ये फिल्म 2016 में आई थी. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन और हर्षवर्धन राणे लीड रोल में थे. फिल्म अब 7 फरवरी को रिलीज हुई. वैलेंटाइन वीक का फिल्म को फायदा मिला.
दो दिन में फ्लॉप लवयापा
लवयापा एक यंग कपल की कहानी है, जिसमें वो 24 घंटे के लिए अपना फोन एक्सचेंज करते हैं. इसी के बाद कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं. लवयापा तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है. लव टुडे को Pradeep Ranganathan ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 6 करोड़ के बजट में बनी थी. लव टुडे को फैंस ने बहुत प्यार किया था और फिल्म ने 83.55 करोड़ तक की कमाई की. वहीं खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म की बात करें तो इसका बजट काफी बड़ा है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी है.