lowest imdb rating movies of shah rukh khan aamir khan salman khan saif ali khan worst movies with lowest ratings


Khan Actors Worst IMDB Rating Movies: बॉलीवुड की जान कहे जाने वाले खान एक्टर्स का जलवा पिछले 3 दशकों से बरकरार है. इस लिस्ट में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के साथ सैफ अली खान भी हैं. ये चारों अपनी बेहतरीन फिल्मों और शानदार एक्टिंग से करोड़ों लोगों के दिलों में राज करते हैं. लेकिन इन्होंने भी अपने करियर में कुछ ऐसी गलतियां की हैं जिन्हें अगर टाइम मशीन मिल जाए तो ये सभी वापस जाकर सुधारना जरूर चाहेंगे.

असल में फिल्मों के चुनाव में ये चारों काफी ध्यान रखते हैं. लेकिन फिर भी इन्होंने कुछ फिल्मों के चुनाव में गलतियां कर दीं. हम आपको इन सभी एक्टर्स की एक-एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं जिनको आईएमडीबी पर इतनी खराब रेटिंग मिली है कि आपने सोचा भी नहीं होगा. तो चलिए जानते हैं किसकी किस फिल्म को मिली है उनके करियर की सबसे खराब फिल्म की रेटिंग.

शाहरुख खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म
इस लिस्ट में सबसे पहले शाहरुख खान की फिल्म ये लम्हे जुदाई के आती है. रवीना टंडन के साथ शाहरुख की इस फिल्म को 2004 में रिलीज किया गया था, लेकिन ये बन 1994 में गई थी. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 3.1 की रेटिंग मिली है.

Worst Movies: शाहरुख खान-आमिर खान से सैफ-सलमान खान तक, इन चारों ने की हैं ये 4 बड़ी गलतियां!

आमिर खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म
आमिर खान की सबसे खराब फिल्म आईएमडीबी पर मेला को बताया गया है. इसे सिर्फ 3.7 की रेटिंग मिली है. इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना और आमिर के भाई फैजल खान भी थे. फिल्म साल 2000 में आई थी और उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में शामिल थी.

Worst Movies: शाहरुख खान-आमिर खान से सैफ-सलमान खान तक, इन चारों ने की हैं ये 4 बड़ी गलतियां!

सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म
सलमान खान बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर सबसे करामाती स्टार है. लेकिन उनके सुपरहिट करियर की दूसरी पारी में उन्होंने एक ऐसी फिल्म की जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया. इस फिल्म का नाम था रेस 3, जिसे आईएमडीबी पर सिर्फ 1.9 की रेटिंग मिली है. 2018 में आई इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी थे.

Worst Movies: शाहरुख खान-आमिर खान से सैफ-सलमान खान तक, इन चारों ने की हैं ये 4 बड़ी गलतियां!

सैफ अली खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म
इस लिस्ट में सैफ अली खान 2014 की कॉमेडी फिल्म हमशकल्स आती है. इसे तो इतनी खराब रेटिंग मिली है जिसे पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल इसे आईएमडीबी पर सिर्फ 1.7 की रेटिंग मिली है.

Worst Movies: शाहरुख खान-आमिर खान से सैफ-सलमान खान तक, इन चारों ने की हैं ये 4 बड़ी गलतियां!

और पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection: असल में यहां फ्लॉप हो गई है ‘पुष्पा 2’! ब्लॉकबस्टर कहने वाले जान लें पूरी गणित



Source link

x