LSG से हार पर CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया कहां हुई चूक, कहा – हमने इतने कम रन बनाए


Chennai Super Kings- India TV Hindi

Image Source : AP
चेन्नई सुपर किंग्स

LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से मात देते हुए इस सीजन में अपनी चौथी जीत हासिल की। सीएसके को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बनाया। लखनऊ की तरफ से टारगेट का पीछा करते हुए केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी करने के साथ मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा करने का काम किया। लखनऊ ने इस मैच को 19 ओवर में खत्म कर दिया। वहीं इस मुकाबले में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनकी टीम ने मुकाबले में 10 से 15 रन कम बनाए।

लगातार विकेट गंवाना हमें भारी पड़ गया

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में हार के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हमने अपनी पारी का अंत काफी शानदार तरीके से किया और इसमें इससे अधिक उम्मीद नहीं की जा सकती। पावरप्ले के बाद हम अपनी शुरुआती को अच्छी तरह से आगे नहीं बढ़ा सके जिसमें लगातार अंतराल में विकेट गंवाने की वजह से हम 14 से 15 ओवर तक तेजी से रन नहीं बना सके। लगातार विकेट गंवाने की वजह से हमने 10 से 15 रन कम बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह आपके लिए इस स्कोर का बचाव करना आसान नहीं होता है क्योंकि एक अतिरिक्त बल्लेबाज भी होता है। पहली पारी के दौरान इस विकेट पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन दूसरी पारी में ओस आने से रन बनाना काफी आसान हो गया था, ऐसे में हम यदि 180 से 190 रनों का स्कोर बनाते तो काफी बेहतर होता।

हमें पावरप्ले में विकेट हासिल करने की कोशिश करनी होगी

रुतुराज गायकवाड़ ने अपने इस बयान में गेंदबाजों को लेकर भी कहा कि हमें जिस एक एरिया में सुधार की जरूरत है वह पावरप्ले के दौरान विकेट हासिल करने की, क्योंकि इससे आप विपक्षी टीम को दबाव में ला सकते हैं। हमें इसपर काम करने की जरूरत है। हमें अब लखनऊ के ही खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है जो हमारे होम ग्राउंड पर होगा। इस बार हम पूरी तरह के साथ उतरेंगे वहीं अब हमें लगातार घर पर ही 3 मुकाबले खेलने हैं।

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: एक से बढ़कर एक दावेदार, सेलेक्टर्स भी टेंशन में

LSG vs CSK: एमएस धोनी ने लखनऊ में जड़ा 360 डिग्री शॉट, झन्नाटेदार 101 मीटर का सिक्स

Latest Cricket News





Source link

x