Lucknow Courtroom Shootout Sanjeev Jeeva Killed By American Made Alfa Revolver Vijay Yadav ann


Lucknow Courtroom Murder: लखनऊ के कोर्ट परिसर में हुए शूटआउट ने यूपी पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है. पेशी पर लाए गए पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (Saneej Maheshwari Jeeva) की कोर्ट रूम के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई. संजीव राठी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके शरीर में छह गोलियां मिली हैं. सूत्रों के मुताबिक, शूटर ने हत्या में अमेरिकन मेड रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था. यानी एक भी गोली मिस नहीं हुई. आइए जानते हैं, उस रिवॉल्वर के बारे में जिससे जीवा को मौत के घाट उतार दिया गया.

सूत्रों के अनुसार, जीवा की हत्या 357 बोल की अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से की गई थी. इस रिवॉल्वर को बहुत शॉर्प माना जाता है. ये रिवॉल्वर 5 से 6 लाख रुपये में मिलती है. इस रिवॉल्वर का कारतूस भी महंगा आता है. एक कारतूस की कीमत करीब डेढ़ से दो हजार रुपये है. खास बात ये है कि ये रिवॉल्वर और इसका कारतूत भारत में प्रतिबंधित नहीं है.  शूटर को ये हथियार कहां से मिला, इसका पता पुलिस की जांच में चल सकेगा.

बेहद ही शॉर्प था शूटर विजय का निशाना

संजीव जीवा हत्याकांड में विजय यादव नाम के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है. शूटर विजय जीवा के आने के पहले ही कोर्ट के बाहर बैठ गया था. जब संजीव के साथ ही शूटर विजय पीछे से कोर्ट रूम के भीतर गया और मौका मिलते ही कोट से रिवाल्वर निकाल कर जीवा पर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग की. विजय का निशाना इतना सटीक था, रिवॉल्वर में मौजूद छह की छह गोलियां जीवा के शरीर में जा घुसीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले छह गोलियों के निशान इस बात की पुष्टि करते हैं.

अस्पताल में एडमिट है शूटर

संजीव जीवा की हत्या का आरोपी विजय यादव अभी ट्रॉमा सेंटर में एडमिट है. ऐसे में पुलिस शूटर  की कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करेगी. कोर्ट अगर शूटर को पेश करने के लिए कहता है तब उसे पेश करने की व्यवस्था की जाएगी. 

संजीव जीवा हत्याकांड में एफआईआर दर्ज

संजीव जीवा की पुलिस अभिरक्षा में हत्या के मामले में वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. सब इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने हत्या को लेकर शूटर विजय यादव के खिलाफ तहरीर दी है. इंस्पेक्टर की तहरीर पर आरोपी विजय यादव के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, 7 सीएलए, लोक सेवक को चोट पहुंचाने समेत आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है.

अजय दुबे और संजय त्रिपाठी का इनपुट

यह भी पढ़ें

Sanjeev Jeeva Murder: क्यों की गई संजीव जीवा की हत्या? कौन है इसके पीछे? लखनऊ कोर्ट रूम मर्डर के पीछे का चौंकाने वाला सच



Source link

x