Lucknow News: सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, आरोपी को भीड़ ने जमकर पीटा   



akash saini Lucknow News: सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, आरोपी को भीड़ ने जमकर पीटा   

हाइलाइट्स

एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका गया
आकाश सैनी स्वामी प्रसाद मौर्य की लगातार बयानबाजी को लेकर वह आहत था

लखनऊ. अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका गया. हालांकि इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए, लेकिन भीड़ ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह उसकी जान बचाई और पुलिस को सौंप दिया गया.

मिल रही जानकारी के मुताबिक आरोपी की शिनाख्त आकाश सैनी के तौर पर हुई है और वह स्वामी प्रसाद मौर्य की लगातार बयानबाजी को लकीर आहत था. जब पुलिस आरोपी आकाश सैनी को लेकर जा रही थी तो उसने मीडिया को बताया कि वह पूजा पाठ करने वाला व्यक्ति है, लेकिन जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस, केदारनाथ और बदरीनाथ को लेकर बयान दे रहे थे वह उससे आहत था. फ़िलहाल पुलिस इसे अपने साथ ले गई है. दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्या इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सम्मलेन में भाग लेने गए थे, वहीं पर युवक ने उप पर जूता फेंका.

Tags: Lucknow news, UP latest news



Source link

x